यदि आप भी Personal Loan लेने की सोच रहे हैं तो आपको इन 5 चीजों के बारे में अवश्य जानना चाहिए जिससे कि आप भी अपनी Interest Rate को कम करने के बारे में आसानी से विचार विमर्श कर सकें
Join Business
जैसा कि आप सभी जानते हैं Personal Loan सबसे Fast और Easy लोन है जो आपको आपातकाल के समय अच्छी हेल्प करता है इससे लिए हम आज इस आर्टिकल में आपके लिए लाए हैं 5 चीजें जिनसे आपका Personal Loan का Interest Rate निर्धारित होता है
Personal Loan एक अनसिक्योर्ड लोन है लोग इसका प्रयोग शादियों छुट्टियों आदि में करते हैं Personal Loan इंटरेस्ट इन स्टंट लोन है इसे आप ऑनलाइन भी ले सकते हैं
अब हम आपको बताते हैं कि आपके लिए लोन में Interest Rate की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है और आप Interest Rate के बारे में कैसे समझ सकते हैं
इसीलिए हम आपके लिए यहां पर एक उदाहरण के तौर पर एक लोन को प्रदर्शित करते हैं जिसे आप देखकर आसानी से समझ सकते हैं कि इंटरेस्ट आपके Personal Loan में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और
यदि आप इसे अच्छी तरह समझ ले तो आप अपनी कितने पैसे बचा सकते हैं
For Example :- यदि आप ₹300000 का लोन 12% की दर से 5 साल की समय अवधि के लिए लेते हैं तो आपका टोटल इंटरेस्ट होगा ₹100400 होगा
लेकिन यदि आप तीन लाख का लोन 11.5 की दर से 5 साल की समय अवधि के लिए लेते हैं तो आपका इंटरेस्ट केवल ₹95867 होगा जितना ज्यादा लोन उतना ज्यादा इंटरेस्ट में आपको फर्क दिखेगा
1. आपका वेतन (Your Salary)
वेतन भोगी व्यक्तियों की आय का असर उनकी ब्याज दरों पर बहुत अधिक मात्रा में फर्क पड़ती है यदि आपकी आय अधिक और उच्च होगी तो आप की ब्याज दरें कम होंगी और यदि आपकी आय कम है
तो आप की ब्याज दरें अधिक होंगी फर्क तो ब्याज दरों में केवल 0.5 या 1 का होता है परंतु यही 0.5 या 1 हजारों लाखों की इंटरेस्ट बना देता है इसीलिए यदि आप Personal Loan लेना चाहते हैं तो अधिक से अधिक आय दिखाने की कोशिश करें
इन्हें भी पढ़िए
10 Ways to Make Your Spice or Masala Business Plan a Success
business plans After Covid-19
Personal Loan kya hota hai in hindi
2. मौजूदा ऋण(Existing Loan OR debt)
अर्थात यानी आप पहले ही कोई Personal Loan लिए हुए हैं और आप उसकी ईएमआई जमा करवा रहे हैं तब आपकी Interest Rate पर प्रभाव पड़ता है क्योंकि लोन देने वाला आपकी प्रति देता का भाव नहीं रखता बल्कि
वह केवल अपना प्रॉफिट देखता है इसीलिए यदि आपकी अच्छी आए हैं तो बैंक आपकी पहले वाली लोन की ईएमआई काटकर जो इनकम रहती है उसके अनुसार आपके Interest Rate को तय करता है
Join Business
3. पुनभुगतान हिस्ट्री(Repayment History)
यह आपके Interest Rate पर प्रभाव डालता है लोन देने से पहले बैंक आपके क्रेडिट कार्ड को को चेक करती है और यदि आपकी रीपेमेंट हिस्ट्री अच्छी पाई जाती है
तो बैंक निश्चित तौर पर आपको अच्छी Interest Rate देगा यदि आपका भी पेमेंट हिस्ट्री अच्छी नहीं पाई गई तो आपको बहुत अधिक Interest Rate देना पड़ सकता है
जिससे आपको बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है इसीलिए आपसे मैं यही सलाह देता हूं कि आप अपनी रीपेमेंट हिस्ट्री को अच्छा रखें ताकि भविष्य में यदि
आपको किसी आपातकाल के समय लोन की आवश्यकता पड़े तो उसमें आपको अधिक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े
4. लोन एजेंट से संबंध(Relationship with loan Agent)
यदि आपके लोन एजेंट के साथ अच्छे संबंध होंगे तो भी आपको अच्छे Interest Rate मिल सकती हैं क्योंकि कई बार बेंच और फाइनैंशल कंपनियां बहुत अच्छे प्रकार के इंटरेस्ट से संबंधित ऑफिस निकलती रहती है
और यह ऑफर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को दिए जाते हैं जो उनके विश्वासपात्र होते हैं और यह विश्वास पात्रता आपको तभी मिलेगी जब आपका लोन एजेंट के साथ अच्छा संबंध होगा इसीलिए आपको मैं यह चला दे देना चाहूंगा
कि आप अपने लोन एजेंट के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें क्योंकि जब भी उसे कोई नहीं सकी याने ऑफर का पता चलेगा तो वह आपको तुरंत सूचित करेगा और आप उसका फायदा उठा पाएंगे
5. सुनियोजित व्यापारी और वेतन भोगी (Well-planned Businessmen and Salaried)
यदि आप एक बिजनेसमैन हो या एक सैलरीड पर्सन हो तो भी इससे आपकी Interest Rate पर बहुत फर्क पड़ता है क्योंकि बिजनेसमैन को अधिक इंटरेस्ट पर लोन दिया जाता है और
वही सैलेरी पर्सन को कम इंटरेस्ट पर लोन दिया जाता है क्योंकि उनकी जो इनकम वे सिक्योर होती है निश्चित होती है लाइफटाइम की गई होती है लेकिन बिजनेसमैन की कोई निश्चित सैलरी नहीं होती
उसे प्रॉफिट के साथ लोग का भी सामना करना पड़ता है इसीलिए बैंक उसे पर अधिक इंटरेस्ट देती है क्योंकि उसे यह एक तरह का जोखिम भरा रोल लगता है और वही सैलरीड पर्सन के पास वह सुनिश्चित रहती है कि उनका लोन उनको अवश्य ही मिल जाएगा
Pingback: LED Blub Making Business Plan - INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: How To Apply UNI ⅓ Card 2022 in Hindi » INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: CASHe Loan Kya Hai in Hindi » INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: Kya Hoga Yadi Aap Home Loan Ka Repay Kiya Bina Mar Jata Hai » INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: HDFC Bank And Canara Bank Increase Interest Rate in Hindi » INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: Things Effects On Your Personal Loan Interest r...