यदि आप SME in business, MSME IN BUSINESS SME sector, SME examples, medium enterprise examples,
small medium enterprise examples, SME small medium enterprise
इनके बारे में जानना चाहते हैं तो कृपया इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें
SME in Business Kya Hai
SME की फुल फॉर्म होती है Small & Medium – Sized Enterprises जिसका मतलब होता है कि ऐसे व्यापार जो छोटे और मध्यम वर्ग में आते हैं उसे हम छोटे रूप में SME कहते हैं
MSME की फुल फॉर्म होती है MICRO,SMALL & MEDIUM ENTERPRISES जिसका अर्थ होता है ऐसी व्यापार जो सूक्ष्म छोटे और मध्यम वर्ग के होते हैं उसे हम MSME द्वारा वर्गीकृत करते हैं
SME बिजनेस भारत में बहुत तेजी से उभर रहा है जिस कारण से भारत में रोजगार का सर्जन हो रहा है साथ ही साथ भारत की अर्थव्यवस्था के विकास में SME
अपना एक महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा है और इसी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया है
उदाहरण के लिए मुद्रा लोन जिसमें आपको ऐसे ही बिजनेस को प्रारंभ करने के लिए लोन दिए जाते हैं
सूक्ष्म लघु मध्यम MSME की वजह से ही जो व्यक्ति बहुत गरीब थे वह भी अपने जीवन के स्तर को बढ़ा पा रहे हैं इसी कारण इन्हें हम भारत के सामाजिक और आर्थिक रीढ़ भी मानते हैं
भारत में कुल औद्योगिक निर्माण में लगभग 45% भाग इन छोटे व्यापारियों द्वारा दिया जाता है और भारत द्वारा अन्य देशों को निर्यात होने वाला 40% सामान इन्हीं छोटे व्यापारियों का होता है
भारत की जीडीपी में लगभग 38% भाग इन्हीं छोटे व्यापारियों द्वारा दिया जाता है भारत में सूक्ष्म छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापार को वर्गीकृत करने के लिए उनके द्वारा किए गए
निवेश या मशीनरी पर किए जाने वाले खर्च द्वारा आधारित होता है
SME sector OR Examples :-
SME सेक्टर के उदाहरण के तौर पर आप बहुत सी चीजों को देख सकती हैं जो आपके समाज में हैं आपके नजदीकी शहर गांव में हैं जो एक छोटे परिवार को पालने के लिए चलाया जाता है
हमारे तरफ से कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं ( MSME Classification Example 2022)
Oilmax Systems Pvt Ltd
Minimac Systems Pvt Ltd
Assam Carbon Products Ltd
Emkay Taps and Cutting Tools Ltd
New Aniket Packaging Industries Pvt Ltd
Sea Hydrosystems India Pvt Ltd
Marudhar Packaging
Shiva Granito Export Ltd
Acemicromatic Manufacturing Intelligence Technologies Pvt Ltd
Aerol Formulations Pvt Ltd
SME or MSME का वर्गीकरण ( MSME Classification ) :-
भारत में सूक्ष्म, छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापार को परिभाषित करने के लिए निम्नलिखित मापदंडों का प्रयोग किया जाता है
सूक्ष्म उद्योग:- इसमें वह उद्योग आते हैं जहां पर वस्तुएं बनाई जाती हैं या किसी प्रकार की सेवा दी जाती है, सूक्ष्म बिजनेस में वह बिजनेस आता है
जहां पर मशीनरी या अन्य वस्तुओं पर लगभग एक करोड रुपए कि राशि का खर्च किया गया हो
कंपनी द्वारा वर्ष में 5 करोड रुपए से अधिक की राशि कमाई नहीं की जाती हो उसे हम सूक्ष्म बिजनेस में कैटिगराइज या वर्गीकृत करेंगे

छोटे उद्योग:- ऐसा उद्योग जिसमें आपके द्वारा मशीनरी और औजारों पर लगभग ₹100000000 तक का निवेश किया गया हो
वहां से होने वाली कमाई वार्षिक 50 करोड से कम हो
तब हम इस व्यापार को छोटे उद्योग के रूप में वर्गीकृत या कैटेगरीइज करेंगे
मध्यम उद्योग :- ऐसे उद्योग जिन पर आपके द्वारा मशीनें और औजारों पर ₹500000000 तक का निवेश किया गया हो
वहां से आपके द्वारा की जाने वाली कमाई वार्षिक ढाई सौ करोड़ रुपए से कम हो
तब हम इस व्यापार को छोटे उद्योग के रूप में वर्गीकृत या कैटेगरी में डालते हैं
यह वर्गीकृत करने की योजना 1 जुलाई 2020 को संशोधन द्वारा बनाई गई थी
Indian Govt. Notice Of MSME And SME : Click Here