क्या आप भी जानना चाहते हैं कि पर्सनल लोन क्या होता है उसे कैसे दिया जाता है वह कहां-कहां पर आप उसे प्रयोग कर सकते हैं और उसे प्राप्त करने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए आपकी मंथली इनकम क्या होनी चाहिए यदि हां तो कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और अगर आपका कोई Question है तो कृपया कमेंट करें
Personal Loan क्या है?
Personal Loan एक ऐसा Loan है जिसे आप किसी भी इमरजेंसी के
स में तुरंत अप्लाई कर सकते हैं और आपको यह तुरंत मिल जाएगा और साथ ही आपके अकाउंट में तुरंत पैसे आ जाएंगे
आप इसका यूज घर की छोटी बड़ी मरम्मत आपातकाल में Hospital के खर्च में कर सकते हैं इसके अलावा किसी भी छोटे बड़े बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कर सकते हैं Personal Loan (Unsecure) असुरक्षित Loan है
क्योंकि यदि आप लोग Repayment नहीं करते हैं तो बैंक के पास कोई प्रॉपर्टी या कोई चीज गिरवी नहीं रखी है इसीलिए Personal Loan को Approve करने से पहले Loan देने वाला यह जांच करता है
कि Loan लेने वाला Loan को वापस भरने की सक्षम है या नहीं और Loan देने वाला मुख्यता कुछ चीजों पर ध्यान करता है जैसे credit score, Salary, Employment History,repayment capacity, प्रोफेशन के बेस पर ही आपको यह Loan मिलता है
Join Business
Personal Loan के फायदे :-
- Personal Loan होम Loan और गोल्ड Loan की तरह नहीं है इसमें आपकी कोई भी वस्तु गिरवी नहीं रखी जाती है
- Personal Loan देने वाली कुछ ऑनलाइन एप आपके Loan के Approve होने के 30 मिनट के अंदर आपको आपके पैसे दे देती है लेकिन यह Loan तभी Approve होता है जब आप उसके लिए सक्षम होते हैं
- Personal Loan में EMI को चुकाने का टाइम Choose करने का ऑप्शन भी आपके पास होता है लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा कि आप ज्यादा राशि वाली EMI को Coose करें क्योंकि कम राशि वाली EMI देने पर आपको अधिक मात्रा में Interest देना होगा
- Personal Loan में आप अधिकतम 25 लाख तक का Loan ले सकते हैं यह राशि आपकी योग्यता के अनुसार ही सुनिश्चित होती है
- Personal Loan में बहुत कम इंटरेस्ट रेट लगता है
- बहुत सी Loan Applications पर Personal Loan आप केवल ऑनलाइन बिना पेपर वर्क ले सकते हैं
- Personal Loan Approve होने के तुरंत बाद आपके पैसे आपके अकाउंट में आ जाते हैं इसमें केवल 30 मिनट का समय लगता है
Personal Loan के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए
- Age 21 से 65 के बीच होनी चाहिए लेकिन कुछ बैंकों में Minimum Age 23 से मानते हैं और Maximum Age 60
- आपकी सैलरी Minimum ₹25,000 होनी चाहिए
- जो Work आप करते हैं उसमें आपका Experience कम से कम 1 साल होना चाहिए
- credit score अच्छा होना चाहिए कम से कम 650 होना चाहिए अगर इससे अधिक है तो बहुत अच्छा है आपका Personal Loanअधिक जल्दी पास होगा
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
Salaried Person के लिए Personal Loan Eligibility Criteria
- Age 18 – 65 Years
- Salary ₹20,000 Minimum
- Total Work Experience 6 Months होना चाहिए
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
- credit score अच्छा होना चाहिए कम से कम 650 होना चाहिए अगर इससे अधिक है तो बहुत अच्छा है आपका Personal Loan अधिक जल्दी पास होगा
यह भी पढ़ें
Money Tap Loan In HIndi 2022
Dhani Loan in Hindi 2022
Google Pay loan Kaise Le hindi 2022
Self-Income Person के लिए Personal Loan Eligibility Criteria
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
- credit score अच्छा होना चाहिए कम से कम 650 होना चाहिए अगर इससे अधिक है तो बहुत अच्छा है आपका Personal Loan अधिक जल्दी पास होगा
- Age 21 – 65 Years
- Gross Annual Receipt ₹3,00,000 Minimum होनी चाहिए
- Work Experience Minimum 1 Year होना चाहिए
Join Business
Personal Loan Documents
- Aadhar Card
- Pan Card
- Latest 3 Months Income Slip
- Latest 6 Months Bank Statement
- Electricity bill
- ITR Or Form 16
- 2 Photo
- Job Card
Personal Loan Interest Rate ( पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट )
हालांकि हम आपको यह निश्चित रूप से नहीं बता सकते कि आप को कितनी इंटरेस्ट रेट पर आपको Personal Loan मिलेगा परंतु मैं आपको यह अवश्य बता सकता हूं कि आपको इंटरेस्ट रेट 10.5 से 12 के बीच में मिलेगा
Personal Loan Repayment
Personal Loan की EMI आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चीन सकते हैं यह भी आप सुन सकते हैं कि आप यह माई कितने साल तक भरेंगे
5 साल में 4 साल और इसी के अलावा मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि यदि आप लोग इस ज्यादा लंबे समय तक भरेंगे तो आपको अधिक ब्याज देना होगा इसीलिए
आपसे मैं यही कहना चाहूंगा कि आप कम किस्तों में ही अपने Personal Loanको पूरा करने की कोशिश करें
ताकि आपको कम interest देना पड़ेगा मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि यदि आपPersonal Loanज्यादा लंबे समय तक भरेंगे तो आपको अधिक ब्याज देना होगा
इसीलिए आपसे मैं यही कहना चाहूंगा कि आप कम किस्तों में ही अपने Loan को पूरा करने की कोशिश करें ताकि आपको कम ब्याज देना पड़े और आप जल्द से जल्द Loan से मुक्त होता है
Personal Loan में अधिकतम कितनी राशि Loan पर ले सकते हैं ? OR पर्सनल लोन कितना मिल सकता है ?
वैसे तो बहुत सी फाइनेंस कंपनी Personal Loan में अधिकतम 75 लाख तक की Loan देते हैं कुछ अन्य 25 लाख तक देते हैं लेकिन बैंक से यदि आप Personal Loan लेते हैं तो वह अधिकतम आपकी सैलरी का 10 से 30 गुने ही देते हैं
क्या हम Joint Personal Loan ले सकते हैं
हां आप Joint Personal Loan ले सकते हैं यदि आप पति-पत्नी हैं या परिवार के सदस्य हैं तो आप Joint Personal Loan जरूर ले सकते हैं लेकिन कोई Personal Loan जितने भी व्यक्ति लेंगे उन सभी व्यक्तियों के दस्तावेज लगेंगे और साथ ही उन सभी व्यक्तियों का क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए तभी आप Personal Loan जॉइंट Personal Loan के रूप में ले सकते हैं
FAQs Questions
-
Personal Loan क्या है?
Personal Loan एक प्रकार का Loan है जिसे आप 60 महीनों के लिए ले सकते हैं और यह असुरक्षित Loan होता है Unsecured Loan होता है इस Loan में आप किसी भी प्रकार की वस्तु को गिरवी नहीं रखते हैं यह Loan केवल आपकी सैलरी Etc. को देखकर ही Approve किया जाता है
-
कैसे अनुमान लगाया जा सकता है कि मैं Personal Loan लेने के योग्य है?
आप में निम्नलिखित योगिता होनी चाहिए
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- उम्र 21 से 60 होनी चाहिए
- Personal Loan लेने के लिए जो आवश्यक दस्तावेज है वह आपके पास नहीं चाहिए
-
CIBIL Score कितना होना चाहिए?
अगर आपका CIBIL Score 750 से अधिक है तो आप आसानी से Personal Loan ले सकते हैं
-
Personal loan max tenure ?
Personal loan max tenure About`3 to 4 Year maximum
Pingback: Kya Hoga Yadi Aap Home Loan Ka Repay Kiya Bina Mar Jata Hai » INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: Home Loan Kya Hota Hai 2022 » INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: Best 5 Things Effects On Your Personal Loan Interest rate In Hindi