दोस्तों आज हम एक ऐसे बिजनेस आइडिया ( CNC Router Machine Business ) के बारे में बात करेंगे जिसमें कि आप बहुत ही आराम से Month के ₹1,00,000 से लेकर ₹1,50,000 तक की income कमा सकता है यह एक ऐसा बिजनेस है जिसका डिमांड काफी ज्यादा है
और हर जगह है चाहे वह छोटा शहर हो या फिर बड़ा शहर और इसमें आपकी ज्यादा लागत भी नहीं आती है यानी कि महीने में जो आप का खर्च होगा वह करीब ₹10,000 से ₹15000 के बीच में होगा और वही आपकी Earning जो होगी
वह करीब ₹1,00,000 से ₹1,50,000 के बीच में होगी तो अपने आप में ही एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है तो आज के इस Article में हम जानेंग
CNC Router बिजनेस आइडिया के बारे में जानेंगे
तो चलिए शुरू करते हैं दोस्तों इस बिजनेस में आप एक मशीन को अपने घर में लगाते हैं या फिर आप इसे किसी 10/10 (Square Ft) स्क्वायर फीट के एरिया में भी लगा सकते हैं इस बिजनेस मॉडल में आपकी मशीन जितनी चलेगी
आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी इस बिजनेस में ग्राहक खुद आपके पास आएंगे अपना कच्चा माल लेकर और आपकी मशीन को प्रयोग करके फाइनल प्रोडक्ट लेंगे यानी कि आपका काम यह है कि उनका रॉ मैटेरियल को
अपने मशीन में प्रयोग करना है और उनको फाइनल प्रोडक्ट देना है और जितना आपकी मशीन चलेगी उतना पैसा Charge करेंगे यहां पर जो मशीन चलने की जो Cost होती है वह पंद्रह सौ से लेकर ₹4000 पर घंटा होता है जो कि डिपेंड करता है उनकी मटेरियल के टाइप पर
दोस्तों इस मशीन का नाम है CNC Router
जिससे कि बहुत तरह तरह के प्रोडक्ट निकलते हैं दोस्तों हमारे देश में कंस्ट्रक्शन और फर्नीचर का एक बहुत ही बड़ा मार्केट है और इस प्रकार के बिजनेस में डिजाइन का बहुत ही अहम रोल होता है
चाहे वह फर्नीचर का डिजाइन हो खिड़की दरवाजों का डिजाइन हो सीलिंग का डिजाइन हो लोहे के गेट का डिजाइन हो मार्बल का डिजाइन हो उसके ऊपर की गई निकाशी हो टाइल्स ऊपर बनी गई निकाशी हो उनका डिजाइन हो इस सारे प्रोडक्ट अपने डिजाइन के कारण ही बिकते हैं

पहले यह डिजाइंस कारीगर बनाया करते थे अपने हाथों से बनाते थे जिसमें काफी मेहनत लगता था काफी टाइम लगता था और यह एक महंगा प्रोसेस होता था यानी इसके कारण इसकी कॉस्ट जो है काफी ज्यादा हो जाती थी
मगर अब ही साड़ी काम एक मशीन कर देती है जिसका नाम है सीएनसी राउटर मशीन जी हां आप इंटरनेट से कोई भी डिजाइन निकालें उसको पेन ड्राइव में डाल दें और इस मशीन में लगा दे वह डिजाइन को ऑटोमेटिक लकड़ी के ऊपर बना देगी
किसी भी मार्बल के ऊपर बना देगी लोहे के ऊपर बना देगी चाहे वह डिजाइन कितना भी कॉन्प्लेक्स हो 2D में हो 3D में हो सारे चीज ऑटोमैटिक बना देती है और वह भी कुछ ही घंटों में मतलब आपका काम यहां पर यह है
कि आप यह मशीन अपने Setup करें और इस मशीन को Run करें और पैसे कमाए यह काम आप अकेले भी स्टार्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी Helper की भी जरूरत नहीं है और ना ही आपको कोई बहुत ज्यादा स्किल की जरूरत है
क्योंकि आपको यहां पर बेसिकली सिर्फ मशीन को चलाना है और कुछ नहीं करना है बाकि का सारा काम यह मशीन ऑटोमेटिक करती है आजकल छोटे या बड़े शहर हर जगह हर किसी को अपने घर में अच्छा फर्नीचर चाहिए होता है
अच्छा मार्बल वक्त चाहिए होता है अच्छे दरवाजे खिड़कियां चाहिए होती है और उसके लिए तरह-तरह की डिजाइन चाहते हैं तो यह सारा काम यह मशीन ऑटोमेटिक देता है
CNC Router Business Income :-
अगर हम इसके Earning की बात करें तो यहां पर आप 14 सौ से लेकर ₹4000 Per Hour चार्ज कर सकते हैं जो कि डिपेंड करता है कि टाइप ऑफ मटेरियल यानी कि लोहे के गेट पर निकासी का काम अलग है
लकड़ी के ऊपर किए गए डिजाइन का काम अलग है मार्बल के ऊपर किए गए डिजाइन का काम अलग है तो यहां पर जो प्राइसिंग होती है वह घंटे के हिसाब से होती है या फिर स्क्वायर फीट के हिसाब से भी होती है
तो अपने Earning को समझने के लिए यहां पर हम तीन प्रकार का scenario लेकर चलते हैं एक नॉर्मल सिनेरियो एक अच्छा सिनेरियो और एक बहुत अच्छा सिनेरियो
CNC Router Machine Business Investment :-
हम जानते हैं कि इन मशीनों की कीमत क्या होती है और यह मशीन आपको कहां से मिलेगा तो इस मशीन के सेलर और उसके मैन्युफैक्चर की जानकारी के लिए आप जस्ट डायल पर जा सकते हैं आप इंडियामार्ट के वेबसाइट पर जा सकते हैं
वहां पर आपको ढेरों ढेरों मैन्युफैक्चर मिलेंगे इस मशीन की जो कीमत होती है वह करीब 400000 से लेकर 800000 के बीच में होती है जो कि डिपेंड करता है इसकी क्वालिटी पर इसकी क्षमता पर यह मैन्युफैक्चरर्स आपको
इस मशीन को सेटअप करने में पूरी मदद करते हैं वह आपको इसकी ट्रेनिंग भी देते हैं कि से कैसे ऑपरेट किया जाता है और वह इसका मेंटेनेंस भी आपको करके देते हैं
यह भी पढ़ें
3 Easy Way to Earn Money in hindi
Mustard Oil Meal Business Plan, oil making machine
10 Ways to Make Your Spice or Masala Business Plan a Success
CNC Machine कैसे शुरू करें?
तो आइए दोस्तों आप जानते हैं कि इसमें हमारी go2market स्टडी क्या होगी यानी कि यह बिजनेस कैसे शुरू करें तो इस बिजनेस को शुरू करने से पहले
पता लगाएं कि आप के आस पास कितनी CNC Machine है यानी कि आपके शहर में आपके गांव में या आपके आस पास के इलाके में कितनी CNC Machine है यह मशीनें है भी या नहीं है जब आपको पता चल जाए कि
वहां पर मशीन नहीं है और डिमांड काफी ज्यादा है तब आप डिसाइड करें इस बिजनेस में आने के लिए अब हम जानते हैं कि इसमें हम मार्केटिंग कैसे करेंगे इसमें दो प्रकार की मार्केटिंग होगी एक होगी डायरेक्ट मार्केटिंग और
दूसरी होगी रूरल मार्केटिंग में यह आपको करना है कि आपको अपने शहर के अपने गांव के आसपास इलाकों के फर्नीचर वालों से मिलना है और कारपेंटर से
मिलना है बिल्डिंग मैटेरियल को सेल करने वाले दुकानों से मिलना है और उनको सीएनसी मशीन के बारे में बताना है कि आपने यह मशीन लिया है और आप हर तरह की डिजाइन बना कर दे
उनको अपना एक एल्बम को दिखाएंगे और आपके पास वहां से जो भी ले आ कर आपको आपका Custmer को दिखाएंगे और आपके पास वहां से बिजनेस आएगा सेकंड है रेफरल मार्केटिंग यानी कि जो भी कारपेंटर जो भी लेवल जो भी मिस्त्री आपके यहां ग्राहक लाकर
आपको दे उनको आप 10% का कमीशन दे 15% का कमीशन दे इस तरह से आपकी मार्केटिंग होगी आपकी रेफरल मार्केटिंग होगी और आपका बिजनेस बहुत तेजी से Grow करेगा आप देखेंगे कि पहले मन से ही आपको बिजनेस मिलना शुरू हो जाएगा
दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा यदि आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो कृपया कमेंट करके हमें जरूर बताएं और यदि आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट करके अवश्य पूछ सकते हैं