
दोस्तों आज हम बात करेंगे Modipokket ऐप पर्सनल लोन एक गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है और यह आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है इसीलिए आप यहां पर आपको कोई असुरक्षा महसूस नहीं होगी और इस ऐप की प्ले स्टोर पर Rating 3.4 starts है Modipokket ऐप पर्सनल लोन के बारे में हम आपको बताएंगे कि आपको इस लोन को लेने के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और इस लोन को लेने के लिए आपके पास क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए और यदि आप इस लोन को लेते हैं तो आप को क्या-क्या फायदे होते हैं और अभी सारी जानकारी को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंतत पढ़िए
Modipocket App Instant Personal Loan Details:-
आर्टिकल का नाम | Modipocket App Instant Personal Loan|Details| Interest Rate |
लोन देने वाली कंपनी का नाम | Modipocket |
लोन देने वाली ऐप का नाम | Modipocket App Instant Personal Loan |
इस लोन पर लेने के लिए आपकी कम से कम आयु | 21 वर्ष |
इस लोगों को लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | इस लोन को लेने के लिए मुख्यता पैन कार्ड आधार कार्ड आवश्यक है |
लोन को चुकाने की समय अवधि | कम से कम 3 महीने अधिक से अधिक 1 साल |
इस लोन पर लगने वाली ब्याज दर | कम से कम 5% अधिक से अधिक 22% वार्षिक दर |
प्रोसेसिंग फीस | N/A |
लोन धनराशि का भुगतान होने में लगने वाला समय | अधिकतम 24 घंटे |
इस लोन Application की प्ले स्टोर पर रेटिंग | 3.2 Star Rating |
ऑफिशियल Application Link | Click Here |
Modipocket App Instant Personal Loan की क्या-क्या विशेषताएं हैं और इससे हमें क्या क्या लाभ प्राप्त होते हैं?
Modipocket App Instant Personal Loan की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं
- इस लोन में आप कम से कम 5000 और अधिक से अधिक ₹60000 तक का ऋण ले सकते हैं
- इस लोन को अप्लाई करने से लेकर लोन राशि को आप से प्राप्त होने तक सारी कार्य ऑनलाइन हैं इसीलिए यह बहुत ही आसानी से प्राप्त होने वाला लोन है
- इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको अधिकारी कार्रवाई नहीं करनी होती है इसमें केवल आपको अपने डाक्यूमेंट्स को इस ऐप में अपलोड करना होता है
- आपको यह लोन प्राप्त करने के लिए किसी वस्तु गिरवी रखना जरूरी नहीं है
- इसमें आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है
- इस लोन को लेने के लिए आपको किसी प्रकार की इनकम प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती है
- यह Application पूरे भारत में लोन देती है
- इस Application से आप पूरे भारत में कहीं भी 24*7 लोन प्राप्त कर सकते हैं
Modipocket App Instant Personal Loan को प्राप्त करने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यताएं होनी आवश्यक हैं?
Modipocket App Instant Personal Loan को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं का होना आवश्यक है
- आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है
- आपके पास आपका पैन कार्ड होना आवश्यक है
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपके पास अपनी पता प्रमाण के तौर पर बिजली बिल या आधार कार्ड या अन्य कागजात होने आवश्यक है
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए
- आप नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं
- आपके पास एक स्मार्टफोन हो
Modipocket App Instant Personal Loan को प्राप्त करने के लिए आपके पास कौन कौन से दस्तावेज होने आवश्यक है?
Modipocket App Instant Personal Loan को प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है
- आपके पास आपका पैन कार्ड होना चाहिए
- आपके पते प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड या बिजली बिल या अन्य कागजात
Modipocket App Instant Personal Loan का प्रयोग हम कहां कहां कर सकते हैं?
Modipocket App Instant Personal Loan एक पर्सनल लोन है इसीलिए जरूरी नहीं कि आप किसी विशेष जगह पर ही इनका प्रयोग करें जहां पर आप चाहे इनका प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि कहीं शादी के खर्चों में अपने घर के पुनर्निर्माण में या कहीं यात्रा करने के लिए आदि जगह हो पर आप इस लोन का प्रयोग कर सकते हैं
Modipocket App Instant Personal Loanको प्राप्त करने के लिए कैसे आवेदन करें ?
Modipocket App Instant Personal Loan को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें
- सबसे पहले प्ले स्टोर से इस एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करो
- फिर मोबाइल नंबर को डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
- अब मैसेज में ओटीपी को डालें और नंबर को वेरीफाई करें
- आगे आपसे कुछ केवाईसी जानकारी ली जाएगी अर्थात आपसे कुछ सामान्य जानकारी दी जाएगी जैसे आप का नाम पिता का नाम पता मोबाइल नंबर आदि
- और अब आपसे केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहेगा अर्थात आपको अपने पैन कार्ड आधार कार्ड आदि डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है
- यदि आपकी सारी जानकारी देखने के बाद आप आपकी लोन को अप्रूव कर देता है तब आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- अप्लाई होने के लगभग 24 घंटे के अंदर आपकी लोन धनराशि आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाती है
Modipocket App Instant Personal लोन में लगने वाली ब्याज दर क्या है?
Modipocket App Instant Personal Loan में लगने वाली ब्याज दर कम से कम 5% है और अधिक से अधिक 22% है और यह ब्याज दर आपकी सिविल स्कोर आदि पर आधारित होती है इसीलिए यदि आप अच्छी ब्याज दर प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने सिविल स्कोर और को अच्छा ही प्रदर्शित करें
Modipocket App Instant Personal Loan से आप कम से कम और अधिक से अधिक कितनी धनराशि का लोन ले सकते हैं?
Modipocket App Instant Personal Loan से कम से कम ₹5000 और अधिक से अधिक ₹60000 तक का लोन ले सकते हैं
इन्हें भी पढ़िए
PayRupik Personal Loan Kasie Le|Details|Interest Rate
Rupeesland Personal Loan Kasie Le| Details|In Hindi
StashFin Credit Line Card Personal Loan Kasie Le| Details|
Modipocket App Instant Personal Loan का कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी क्या है?
Modipocket App Instant Personal Loan कि कोई कस्टमर केयर नंबर नहीं है लेकिन इसकी कस्टमर केयर ईमेल आईडी है जो इस प्रकार है = cs@modipocket.in
Modipocket App Instant Personal Loan से संबंधित पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न(FAQ):-
प्रश्न 1:- Modipocket App Instant Personal Loan को प्राप्त करने के लिए हमारी आयु कितनी होनी चाहिए?
उत्तर:- Modipocket App Instant Personal Loan को प्राप्त करने के लिए हमारी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए
प्रश्न 2:- Modipocket App Instant Personal Loan चुकाने की समय अवधि अधिकतम और कम से कम कितनी है?
उत्तर :- Modipocket App Instant Personal Loan को चुकानी किसने अवधि कम से कम 3 महीने और अधिक से अधिक 1 वर्ष है
प्रश्न 3:- Modipocket App Instant Personal Loan क्या रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया( आरबीआई) से मान्यता प्राप्त है?
उत्तर:- Modipocket App Instant Personal Loan एक गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के रूप में आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है इसीलिए यह एक सुरक्षित लोन प्राप्त करने का स्त्रोत है और इसीलिए आप इससे निश्चिंत होकर लोन ले सकते हैं
प्रश्न 4:- Modipocket App Instant Personal Loan को प्राप्त करने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं?
उत्तर :- Modipocket App Instant Personal Loan को प्राप्त करने के लिए केवल आप ऑनलाइन ही इस ऐप को डाउनलोड कर कर अप्लाई कर सकते हैं वह भी मोबाइल के द्वारा आप इस लोन को अप्लाई करने के लिए इसकी कोई ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है केवल मोबाइल के जरिए ही ऑफिस से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है कुछ जानकारी देने वाला लगा है तो कृपया करके हमें कमेंट कर कर अपने विचार व्यक्त करें और अन्य किसी हेल्प के लिए हमारे साथ चैट बॉक्स में संपर्क बनाएं