Kissht Personal Loan App :- दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Kissht Loan Application के बारे में विशेष जानकारी यह एप्लीकेशन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एनबीएफसी अर्थात गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के तौर पर मान्यता प्राप्त है
इसीलिए हम इससे असुरक्षा की भावना का विचार त्याग सकते हैं और हम इस एप्लीकेशन से लोन लेते समय किसी प्रकार की असुरक्षा महसूस नहीं करना चाहिए
दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको लगभग ₹10000 से लेकर ₹100000 तक का लोन देती है और यह भी जानेंगे कि यहां से लोन लेने के लिए आपके पास क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए
और आपके पास क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए आप लोन लेने के लिए आप कैसे आवेदन करना होगा तो दोस्तों इन सभी जानकारी को जानने के लिए इस निबंध को अंतत पढ़िए
और अच्छी तरह इस जानकारी को समझें ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े धन्यवाद
Kissht Personal Loan App Details (Kissht पर्सनल लोन की जानकारी):-
आर्टिकल का नाम | Kissht App Details 2022 |
एप्लीकेशन का नाम | Kissht : Instant Line Of Credit |
लोन का नाम | Kissht Personal Loan |
लोन के लिए आवश्यक आयु | 21 वर्ष |
लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक स्टेटमेंट और ECS Form |
एप्लीकेशन के प्ले स्टोर से कुल डाउनलोड | लगभग 1 करोड से अधिक |
एप्लीकेशन की प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.3/5 Rating |
लोन को चुकाने के लिए दिए जाने वाला कुल समय | 3 – 24 months |
लोन धनराशि | 10,000 – 1,00,000 |
लोन इंटरेस्ट रेट | 14% से 36% |
एप्लीकेशन Link | Click Here |
Kissht Personal Loan App की क्या-क्या विशेषताएं हैं?
Kissht App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-
- यहां से लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर या किसी वस्तु को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती
- यहां लोन के लिए कम कागजी कार्रवाई करवानी पड़ती है
- यहां आप लगभग ₹1,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं
- Consumer Durable Loan के लिए आवेदन करने पर आपको क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं देनी पड़ती
- यहां आपका लोन 100% ऑनलाइन होता है
- आपका लोन जल्दी अप्रूव हो जाता है

Kissht Personal Loan App को प्राप्त करने के लिए आपके पास क्या-क्या Eligibility होनी चाहिए?
Kissht App Loan को प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:-
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपका सिबिल स्कोर 700 या 700 से अधिक होना चाहिए
- आपके पास वेतन का जरिया(Job, Self Employment Etc.) होना चाहिए
- आपकी Age Minimum 21 Years होनी चाहिए
- आपका वेतन कम से कम ₹12000 प्रति महीना होना चाहिए
Kissht Personal Loan App को प्राप्त करने के लिए आपके पास कौन कौन से दस्तावेज होने आवश्यक है?
Kissht App Loan को प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है:-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेट में लगभग 6 महीने की
- ESC Form
Kissht Personal Loan App को प्राप्त करने के लिए कैसे आवेदन करें?
Kissht App Loan को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें:-
- प्ले स्टोर से Kissht : Instant Line Of Credit एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल करें
- अपने मोबाइल नंबर से इस एप्लीकेशन में साइन अप करें
- अपनी सामान्य जानकारी और अपनी सारे आवश्यक दस्तावेजों को इसमें अपलोड करें
- अब आपकी क्षमता के अनुसार आपकी लोन धनराशि प्रदर्शित होगी
- अब आपको लोन धनराशि को प्राप्त करने के लिए Agreement पर E-sign करवानी होगी उसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको डालना है और उसे वेरीफाई करना है
- अब आप अपनी Auto Debit Signed की Copy भी Download कर सकते हो
- लगभग 24 घंटे अर्थात 1 दिन में आपकी लोन धनराशि आपके खाते में जमा हो जाती है
Kissht Personal Loan App का प्रयोग आप कहां तक सकते हैं?
Kissht App Loan का प्रयोग मुख्य रूप से तो वस्तुओं की खरीदारी में किया जाता है लेकिन यदि आपका पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है तो आप उसे कहीं भी प्रयोग कर सकते हैं लेकिन इस ऐप में वैसे तो यह प्रदर्शित किया गया है कि आप इस लोन का प्रयोग खरीदारी के लिए कर सकते हैं
Kissht Personal Loan App की ब्याज दर क्या है?
Kissht App loan की ब्याज दर 14% से 28% प्रतिवर्ष की दर से है और यह बैंक द्वारा लिए जाने वाले पर्सनल लोन से अधिक है
और क्योंकि यह एक असुरक्षित कौन है तो इसीलिए बैंक द्वारा लिए जाने वाला ब्याज दर भी लगभग इसी के समान होती है तो यह कोई बड़ी विचलित करने वाली बात नहीं है
Read Also
5 Cheap Personal Loan Banks
Branch Instant Personal Loan Kasie Le | Details 2022
SmartCoin Instant Personal Loan In HIndi 2022
Kissht App Loan में Consumer Loan क्या होता है?
Kiss App Loan से जब आप सबसे पहले एक लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कुछ धनराशि की Credit Of Line दी जाती है और यह आपकी सिविल स्कोर और आपकी अन्य लोन इतिहास के आधार पर दिया जाता है और इसे आप एक पर्सनल लोन नहीं कह सकते लेकिन इसमें कुछ पर्सनल लोन जैसे समानताएं हैं
Kissht Personal Loan App क्या होता है?
Kissht App Loan में personal Loan प्राप्त करने के लिए आप तभी योग्य होते हैं जब आप अपने द्वारा लिए गए पहले Consumer लोन को समय पर चुका देते हैं और आपका CIBIL Score भी अच्छा होता है इसी के आधार पर आपको पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध कर दी जाती है
Kissht App Loan में Revolving Credit Line किसे कहा जाता है?
जब आप अपने सारे Loan जैसे Consumer Loan और फिर उसके बाद Personal Loan को समय पर चुका देते हैं और आपका CIBIL Score भी अच्छा होता है इसी के आधार पर आप को Revolving Credit Line प्रदान की जाती है जिसका प्रयोग आप किसी भी समय कर सकते हैं और एक बार चुकाने के बाद विशेष का दोबारा प्रयोग कर सकते हैं अर्थात कई बार आप इसका प्रयोग कर सकते हैं
Pingback: SBI E Mudra Loan 2022 » INDIA's NO. 1 FINANCE