UNI ⅓ Card Kya Hai (Review)
UNI ⅓ Card Or UNI Credit Card एक क्रेडिट कार्ड है और यह आपको आसानी से मिल सकता है इस कार्ड में आपको पैसे दिए जाते हैं जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खर्च कर सकते हैं आपका UNi 1/3 कार्ड का बिल 30 दिनों बाद बनता है
आप 3 पार्ट में इसे Pay कर सकते हैं जैसे आपका बिल ₹15000 का बनता है तो आप 5 – 5 हजार की तीन किस्तों में अपनी पेमेंट कर सकते हैं बिना किसी अन्य शुल्क दिए और यदि आप पूरा दिन एक ही किस्त में पूरा कर देते हैं तो आपको 1% कैशबैक भी मिलता है
UNI ⅓ Credit Card Kasie Le/के लिए कैसे अप्लाई करें

- गूगल प्ले स्टोर से UNI कार्ड एप इंस्टॉल करें
- ऐप ओपन करके Get Started पर क्लिक करिए
- इसमें मोबाइल नंबर टाइप करेंगे
- फिर वेरीफाई नंबर पर क्लिक करेंगे
- आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे एप ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर लेगा
- उसके बाद आपको अपनी योगिता(Eligibility) चेक करनी होगी
- उसके बाद केवाईसी कंप्लीट करेंगे
- उसके बाद आपको UNI !/3 Crad मिल जाएगा
- अपनी एलिजिबिलिटी या योगिता चेक करने के लिए नीचे Start Eligibility Check पर क्लिक करें
- आगे अपनी Email और पिन नंबर डालें
- आगे अपनी पैन कार्ड नंबर, नाम और जन्मतिथि डालें जैसा पैन कार्ड में लिखा गया है सेम टू सेम
- अपना लिंग चुने और Continue करें
- अपना Marital Startus यानी शादी स्थिति डालें
- आगे अपने रोजगार यानी Private Job , Govt. Job या Student हो यह Choose करें
- फिर अपनी योग्यता को चेक करें
-
Join Business
- अपनी योग्यता के अनुसार अमाउंट लिमिट देखिए
- फिर Explore Pay पर Click करिए फिर आपके सामने आ जाएगा कि आप योग्य हो
- फिर Start KYC पर क्लिक करें
- Aadhar के द्वारा KYC पर जाएंगे
- इसके लिए आपका Mobile Number, Aadhar Card से Link होना चाहिए
- फिर Aadhar Card No. डालें फिर Captcha डालेंगे
- फिर आधार कार्ड Linked Mobile Number पर OTP आएगा जिसे एप ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर लेगा
- इसके बाद आपको एक 4 Digit का Password बनाना है
- आगे आपको अपने पिताजी का नाम डालना है
- आपके सामने आपके Aadhar Card के जानकारी आएगी वहां पर Next पर क्लिक करें
- इसके बाद एक Selfie लेनी होगी जिसके लिए Take Selfie पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको Card Deliver Address देना होगा
- अगर Aadhar Crad वाले पते पर Card कार्ड मंगवाना है तो Next पर क्लिक करें यदि कोई अन्य पता है तो Add New Address पर क्लिक करें
- इसके बाद Terms पर चेक का निशान लाएंगे और Submit KYC पर क्लिक करेंगे
- अब आपका Uni Pay Card बन चुका है और आपको अमाउंट लिमिट शो होगी
- फिर Terms पर चेक का निशान लगाएंगे और Verfiy KYC पर क्लिक करेंगे
- एक ओटीपी आएगा जिसे आपको डालना है ( इसमें आपको डिजिटल और फिजिकल दोनों कार्ड मिलते हैं डिजिटल कार्ड Instant मिल जाता है और फिजिकल कार्ड बाय पोस्ट आपके पते पर पहुंचाया जाता है आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह प्रयोग कर सकते हैं )
- अपनी डिजिटल कार्ड को देखने के लिए आपको पर दिखने वाले आइकन पर क्लिक करना होगा तब आप अपना डिजिटल कार्ड देख पाएंगे
- यदि Card Locked है तो उसे Edit Card में जाकर ऑनलाइन, ऑफलाइन ट्रांजैक्शन को ऑन करके आप स्टार्ट कर सकते हैं
यह भी पढ़ें
CASHe Loan Kya Hai in Hindi
Things Effects On Your Personal Loan Interest rate In Hindi
IIFL Home Loan, Interest In Hindi 2022
तो दोस्तों यदि आपको अपनी यू एन आई कार्ड को ऑन करने में किसी प्रकार की अन्य समस्या आती है तो कृपया कमेंट कर कर हम बताएं और हम आपकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे यदि आपको किसी प्रकार की त्रुटि का सामना करना पड़ा है तो कृपया कमेंट करके हमें जरूर बताएं धन्यवाद
Pingback: LifeTime Free Credit Cards 2022 In Hindi - INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: INDMoney Review In Hindi » INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: Bajaj Finserv Emi Card Review in Hindi » INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: How To Apply UNI ⅓ Card 2022 in Hindi » |...