यदि आप भी जानना चाहते हैं कि एचडीएफसी और केनरा बैंक की कितनी इंटरेस्ट रेट बढ़ाई हैं तथा इससे आपके वर्तमान में चल रहे लोन या भविष्य में यदि आप कोई लोन लेने का विचार कर रही हैं तो आपको कितना ब्याज देना होगा यदि हां तो भाइयों इस निबंध को ध्यान से पढ़िए ताकि आपके मन में उठ रहे अपने लोन के प्रति सभी विचारों का समाधान आप जल्द से जल्द मिले
जैसा कि आप सभी जानते हैं हमें हमारे समाज में Loan का बहुत पुराना इतिहास है हम बहुत से प्रकार के लोन बैंक में फाइनेंसियल कंपनी से लेते हैं सभी के अपने-अपने ब्याज दर होते हैं और इन्हीं ब्याज दरों के कारण हम यह सुनिश्चित कर पाते हैं कि यदि हम कोई Loan निश्चित समय अवधि के लिए उधार लेते हैं तो हमें कितना ब्याज देना होगा
Join Business
हमारे समाज में विभिन्न प्रकार के लोन पाए जाते हैं जैसे कार लोन होम लोन पर्सनल लोन इत्यादि और इनकी ब्याज दर भी भिन्न-भिन्न प्रकार की होती है तथा सभी लोन के नियम व शर्तें भी भिन्न-भिन्न प्रकार की होती हैं और इन्हीं में से दो बैंक यह भी आते हैं
- एचडीएफसी बैंक
- केनरा बैंक
इन दोनों बैंक ने अपने ऋण की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है जिससे हमारे वर्तमान Loan या भविष्य में यदि हम कोई Loan इन बैंकों से लेते हैं तो हमें जो 7 जून से पहले की दर थी उससे अधिक दर पर ब्याज चुकाना पड़ेगा
1. HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक ने मई में भी अपनी Loan की ब्याज में इजाफा किया था और 7 जून से एक बार फिर अपने ब्याज दरों में इजाफा किया है उन्होंने अपने एमसीएलआर को बढ़ा दिया है इससे एचडीएफसी बैंक के सभी लोन जैसे होम लोन प्रॉपर्टी लोन पर्सनल लोन कार लोन इत्यादि सभी महंगे हो चुके हैं 7 मई को एचडीएफसी बैंक ने अपने 25 Basis Point बढ़ाए थे लेकिन अब 7 जून को 35 Basis Point बढ़ाए बढ़ा दिए हैं
इन्हें भी पढ़िए
Things Effects On Your Personal Loan Interest rate In Hindi
Home Loan Kya Hota Hai 2022
business plans After Covid-19
और यदि किसी व्यक्ति का लोन अभी एचडीएफसी बैंक में चल रहा है तो उसकी ईएमआई में इज़ाफा उसके लोन के रिसेट होने के बाद ही होगा तब तक वहीं ईएमआई उन्हें देनी होगी जो लोन के प्रारंभ में वह देता था रिसेट होने के बाद उसकी ईएमआई में इजाफा होगा उसे वर्तमान लोन के इंटरेस्ट के अनुसार ब्याज देना होगा

कुछ Persona; लोन देने वाली वेबसाइट के अनुसार एचडीएफसी बैंक के एमसीएलआर रेट किस प्रकार बड़े हैं
Join Business
1 Month MCLR | 7.55% |
3 Months MCLR | 7.60% |
4 Months MCLR | 7.70% |
1 Year MCLR | 7.85% |
1 Year MCLR | 7.95% |
1 Year MCLR | 8.05% |
2. Canara Bank
वैसे तो केनरा बैंक ने भी अपने एमसीएलआर में इजाफा किया है परंतु केवल उसने इजाफा 6 महीने और 12 महीने में ही इजाफा किया है जो इस प्रकार है
पहले का रेट | वर्तमान रेट | |
6 Months MCLR | 7.30 | 7.35 |
12 Months MCLR | 7.35 | 7.45 |
यानी जो 6 महीने एमसीएलआर 7.30 था अब वह बढ़कर 7.35 हो गया है और वही जो 12 महीने एम सी एल आर जो कभी 7.35 हुआ करता था अब वह बढ़कर 7.45 हो गया है
Pingback: CASHe Loan Kya Hai in Hindi - INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: LifeTime Free Credit Cards 2022 In Hindi - INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: HDFC Bank And Canara Bank Increase Interest Rat...