दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं 6 ऐसी Personal loan देने वाली एप्लीकेशंस के बारे में जो आप केवल Pan card और Aadhar card से Personal loan ले सकते हैं और किसी Salary या Income प्रमाण पत्र या Proof को देने की आवश्यकता नहीं होती है
यहां यह एप्लीकेशन से आपको छोटे और बड़े दोनों प्रकार के loan दिए जाते हैं और इन सभी के बारे में विस्तार से पढ़िए और आप आपकी Eligibility और इच्छा के अनुसार किसी भी ऐप से पर्सनल Loan ले सकते हैं सभी ऐप्स मान्यता प्राप्त कंपनी से ही आपको Loan करवाती हैं
और यह EMI पर ही आपको Loan मिलता है
1.MyShubhLife Personal Loan :-
इस एप्लीकेशन से आप केवल Pan Card & Aadhar Card से Loan ले सकते हैं इस एप्लीकेशन से आप “Quick Loan Of 3k-10k” Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं यहां पर एडवांस इंटरेस्ट ₹238 होता है
और प्रोसेसिंग फी ₹500 होती है जहां से आप केवल 3000 से ₹10000 तक का Loan ले सकते हैं और यह Loan चुकाने की समय अवधि 3 महीने की होती है
2.SmartCoin-Personal Loan App :-
एप्लीकेशन की Google Play पर Rating काफी अच्छी है जो कि 4.6 Stars है और कुछ-कुछ एक करोड़ से अधिक इसके Downloads हैं यह RBI से NBFC मान्यता प्राप्त कंपनियों से ही आपको Loan देती है
यहां पर आप किसी भी Salary प्रमाण के बिना Loan ले सकते हैं केवल Aadhar Card और Pan Card के द्वारा यहां आपकी Loan Limit भी बढ़ा दे जाती है यदि आप समय पर पिछले Loan चुका देते हैं यहां से आप ₹1000 से ₹45000 तक का Loan ले सकते हैं
यदि आप ₹45,000 का Loan लेते हैं तो आप की प्लेटफार्म Service Charge 2,231 रुपए होती है और GST ₹404 होती है कुल मिलाकर आपको यदि ₹45000 का Loan लेते हैं तो
आपके अकाउंट में 42,345 प्राप्त होते हैं यहां आप की ब्याज दर 3% प्रति महीना होती है यह सभी RBI से NBFC मान्यता प्राप्त कंपनी से आपको Loan करवाती है यहां से आपके Pan Card और Aadhar Card से Loan प्राप्त कर सकते हैं
3.TrueBalance-Personal Loan App:-
इस एप्लीकेशन से आप यदि लो Cibil Score के साथ भी Loanके लिए अप्लाई करते हैं तो भी लगभग आपका Loan Approve हो सकता है आपको Loan प्राप्त हो सकता है यह एक RBI से NBFC मान्यता प्राप्त है
यहां से आप ₹1000 से ₹15000 तक का Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं यहां से आप केवल केवाईसी अर्थात Aadhar Card और Pan Card के द्वारा Loan प्राप्त कर सकते हैं यहां पर आपका Loan अमाउंट केवल 5 मिनट में आपके अकाउंट में आ जाता है
4.Branch Personal Loan App:-
यह सबसे अच्छे Loan देने वाली एप्लीकेशन है क्योंकि यदि आप यहां loan Repay लेट भी कर देते हैं तो आपको यहां से कोई कॉल नहीं करता कोई परेशान नहीं करता यह एक NBFC मान्यता प्राप्त एप्लीकेशन हैं
गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 पर है और इसके कुल डाउनलोड 1 करोड से अधिक हो चुके हैं यहां से आप अधिकतम ₹50000 तक का Loan ले सकते हैं और यहां पर आती किसी वेतन का प्रमाण देने की आवश्यकता भी नहीं होती है
यहां पर आपके Loan चुकाने की समय अवधि 4 महीने की होती है
Read Also
Prompt In Instant Personal Loan|Details|Interest rate
Modipocket App Instant Personal Loan|Details| Interest Rate
PayRupik Personal Loan Kasie Le|Details|Interest Rate
5.NAVI: Loan & Health Insurance:-
यदि आपको केवल Aadhar Card और Pan Card से Loan लेना है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकती है इस एप्लीकेशन के बारे में आप विचार भी कर सकते हैं जहां से आप अधिकतम ₹50000 तक का Loan ले सकते हैं
और तो और वर्तमान ऑफिस के अनुसार यदि आप अभी Loan लेते हैं तो आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा अर्थात यदि आप 50000 का Loan लेते हैं तो आपके अकाउंट में 50,000 रुपए ही प्राप्त होते हैं
6.LoanFront :-
यह भी NBFC मान्यता प्राप्त RBI द्वारा है और यहां से आप अधिकतम ₹5000 तक का Loan ले सकते हैं और आपको Loan चुकाने की समय अवधि 2 महीने की होती है यहां पर पीएस ₹375 होता है Loan एग्रीमेंट फीस ₹25 इंटरेस्ट रेट 2.47 प्रति महीना होती है
जीएसटी अमाउंट ₹22 होते हैं यदि आप ₹5000 लेते हैं तो यह सभी कटकर आपके अकाउंट में पैसे आते हैं लगभग ₹4500 के आसपास Milta hai apko
Pingback: MyShubhLife Instant Personal Loan|Details|Interest rate » INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: Aditya Birla Select SBI Credit Card Kasie le 2022
Pingback: 5 Cheap Personal Loan Banks, Indian Banks, Low Interest Rate 2022
Pingback: HDFC Moneyback Credit Card Kasie Le| benefits, interest rate, annual fee 2022