FlexSalary Line Of Credit Loan क्या हैं आप एक पर्सनल लोन लेना चाहते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से आप पर्सनल लोन देने के योग्य नहीं हो पा रहे हैं तो दोस्तों अब आप FlexSalary से लोन ले सकते हैं और यह लोन पर्सनल लोन जैसा ही असुरक्षित लोन है लेकिन इस लोन में योग्य होना पर्सनल लोन से भी आसान है तो FlexSalary लोन के संबंध में सारी जानकारियां लेने के लिए इस निबंध को अंत तक पढ़िए
FlexSalary Line Of Credit Loan क्या है और किसके द्वारा दिया जाता है
FlexSalary Line Of Credit Loan VIVIFI इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जो आरबीआई से मान्यता प्राप्त है यह तत्काल लोन देने वाली एक कंपनी है यहां पर आप 4000 से 200000 तक का लोन ले सकते हैं और यह लोन एक बार ही अप्रूव करवाना होता है और आप एक बार अप्रूव करवाने के बाद उसी अप्रूवल पर आप दोबारा लोन ले सकते आपको दोबारा से आवेदन और अप्रूवल लेने की आवश्यकता नहीं होती है और यह धनराशि सीधा आपके नेट बैंकिंग अकाउंट में आ जाती है
FlexSalary Line Of Credit Loan और पर्सनल लोन में क्या क्या अंतर है
FlexSalary Line Of Credit Loan | इंस्टेंट पर्सनल लोन | |
आवेदन | केवल एक बार आवेदन करना होता है | हर बार नया आवेदन करना पड़ता है |
अप्रूवल | केवल पहली बार अप्रूवल लेना पड़ता है | हर बार दोबारा से अप्रूवल लेना पड़ता है |
Loan राशि वितरण | आप का भुगतान तुरंत कर दिया जाता है | यहां पर आपको लगभग 48 घंटों के बाद ही भुगतान होता है |
लोन चुकाने की समय अवधि | आप स्वयं चयनित सकते हैं आप कितने समय में अपना लोन चुकाएंगे और लोन लेने के बाद भी अब उसमें कुछ परिवर्तन कर सकते हैं | यहां पर आप को लोन लेने सेपहले ही यह चयनित करना पड़ेगा कि आप कितने समय में लोन चुकाएंगे |
लोन चुकाना | आप यहां छोटी-छोटी EMI या एक बार में ही अपना लोग बसते हैं | यहां पर आप छोटी-छोटी EMI अपना लोन चुका सकते हैं आप समय से पहले लोन नहीं चुका सकते |
समय से पहले भुगतान करने पर लगने वाला शुल्क | जीरो | लगभग 5% |
FlexSalary Line Of Credit Loan की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं
FlexSalary Line Of Credit Loan एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है0 जो हमें लोन देते हैं और इसकी विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित है
- इस रूम को प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी संपत्ति को यहां गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है
- इस लोन को अप्लाई करने के लिए लगभग सारा क्रियाकलाप ऑनलाइन होता है जिसमें आपको दर-दर की ठोकरे नहीं करनी पड़ती हैं और आपका काम आसानी से और कम कागजी कार्रवाई में संपन्न हो जाता है
- यहां पर आप इसके एप्लीकेशन में केवल एक बार साइन अप करने पर कितनी भी बार लोन ले सकते हैं
- यहां पर आप लोन लेते हैं तो केवल आपको पहली बार ही आवेदन करना होता है और पहली बार ही आपको अप्रूवल की प्रतीक्षा करनी होती है आगे यदि आप इस से लोन लेते हैं तो आपको सिर्फ लोन की धनराशि लेनी है आपको ना तो कोई अप्लाई करना है और ना ही कोई अप्रूवल की प्रतीक्षा करनी है आपको सिर्फ अपनी क्रेडिट लिमिट के अनुसार पैसे निकालनी है
- पोस्ट अप्रूवल यहां पर आपकी जरूरत को समझते हुए हम जल्दी से जल्दी लोन को अप्रूव करने का प्रयास करते हैं
- कम सिविल स्कोर पर भी आपको यहां पर लोन मिल जाता है
- यहां पर लोन को चुकाने के नियम बहुत ही आसान है और बहुत ही सरल है जिसके कारण आप अपनी इच्छा अनुसार लोन को जल्दी व आराम से कुछ समय लेकर भर सकते हैं
- यहां पर आपको ब्याज केवल उसी धनराशि पर देना होता है जो आपने अपने अकाउंट से निकालेंगे जी आपने लोन लिया और उसकी धनराशि आपके कार्ड में ही है तो आपको उस धन राशि पर ब्याज नहीं देना होता है
FlexSalary Line Of Credit Loan लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी आवश्यक है
FlexSalary Line Of Credit Loan लेने के लिए निम्नलिखित योगिता होनी चाहिए
- आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
- आवेदनकर्ता एक वेतन भोगी होना अति आवश्यक है
- आवेदनकर्ता की कम से कम वेतन 8,000 या इससे अधिक होनी चाहिए
FlexSalary Line Of Credit Loan लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
FlexSalary Line Of Credit Loan लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- एड्रेस प्रूफ के तौर पर बिजली बिल
- सैलरी स्लिप वेतन प्रमाण के लिए
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
FlexSalary Line Of Credit Loan से कम से कम और अधिक से अधिक कितनी धनराशि का लोन दिया जा सकता है
FlexSalary Line Of Credit Loan से कम से कम 4000 और अधिक से अधिक 200000 तक का लोन लिया जा सकता है
FlexSalary Line Of Credit Loan मैं कम से कम और अधिक से अधिक कितनी समय अवधि के लिए लोन दिया जा सकता है
FlexSalary Line Of Credit Loan मैं कम से कम 10 महीने और अधिक से अधिक 3 वर्ष के लिए लोन लिया जा सकता है
FlexSalary Line Of Credit Loan के लिए कैसे अप्लाई करें
जहां अप्लाई करने के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई हो सकता है यहां आप मोबाइल से एप्लीकेशन में और या फिर वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं FlexSalary Line Of Credit Loan मैं अप्लाई करने के लिए केवल तीन है स्टेप्स का अनुसरण करें
- FlexSalary Line Of Credit Loan की वेबसाइट www.flexsalary.com पर जाएं और Apply Now पर क्लिक करिए
- मांगी गई सारी आवश्यक जानकारियों को भरें
- नेट बैंकिंग वेरीफाई करने के लिए ओटीपी नंबर और सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और फिर Submit पर क्लिक करें
NOTE:- यदि आप चाहें तो यह Loan Flexsalary का ऐप इंस्टॉल करके भी अप्लाई कर सकते हैं
FlexSalary Line Of Credit Loan मैं ब्याज और Loan समय अवधि निम्नलिखित है
- वार्षिक ब्याज दर प्रतिशत अधिकतम 36% है
- समय कम से कम 10 महीने और अधिक से अधिक 36 महीने हैं
- एक बार लगने वाली प्रोसेसिंग फीस ₹300 से ₹750 तक है
- लाइन म्यूजिक 1.5 प्रतिशत + टैक्स
- Later Fee = 0
- पूर्व पेमेंट Fee = 0
ALSO READ
BAJAJ FINANCE ELITE EMI CARD IN HINDI
Fampay Card Review in Hindi
5 Important Things You Must Know About Savings Account
FlexSalary Line Of Credit Loan से संबंधित पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न(FAQ)
प्रश्न 1.= FlexSalary Line Of Credit Loan के लिए कैसे अप्लाई करें
उत्तर = FlexSalary Line Of Credit Loan के लिए अप्लाई करने के लिए आप FlexSalary ऑफिशियल वेबसाइट या गूगल प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करके अप्लाई कर सकते हैं
प्रश्न 2. FlexSalary Line Of Credit Loan के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
उत्तर = FlexSalary Line Of Credit Loan के लिए आवेदक करता भारतीय होना चाहिए उसकी आयु 21 वर्ष होनी चाहिए उसके पास एक नौकरी होनी चाहिए जिसमें उसकी आय कम से कम 8000 होनी चाहिए
प्रश्न 3. FlexSalary Line Of Credit Loan का प्रयोग हम कहां कहां कर सकते हैं
उत्तर = FlexSalary Line Of Credit Loan का प्रयोग आप आपात स्थिति में अस्पताल की Bill और अचानक शादी में जाने के लिए किए जाने वाले खर्च में वह अन्य जगहों पर कर सकते हैं जहां पर आपको अचानक ही पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है
प्रश्न 4. FlexSalary Line Of Credit Loan को अधिक जल्दी प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए
उत्तर = FlexSalary Line Of Credit Loan को जल्दी से प्राप्त करने के लिए आप ही वेरिफिकेशन में नेट बैंकिंग मोबाइल नंबर दे सकते हैं इससे आपको जल्दी से जल्दी लोन मिल जाता है
Pingback: mPokket Student Personal Loan Kasie Le| Details| All Info » INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: StashFin Credit Line Card Personal Loan Kasie Le| Details| All Info
Pingback: Trested And Best Rupeesland Personal Loan Kasie Le| Details|In Hindi 2022