Fampay Card Review:- दोस्तों आप जानना चाहते हैं कि Fampay पर क्या है कैसे इसे प्राप्त किया जाता है और इसके लेने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए और इसे आप कहां पर प्रयोग कर सकते हैं और इस कार्ड के आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे क्या क्या नुकसान होंगे तो इन सभी प्रश्नों के उत्तर के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए और आपको Famcard से संबंधित सभी प्रश्नों के समाधान भी मिलेगा
Fampay Card Review kya hai और यह कितने type के होते हैं
Fampay Card किस प्रकार का कार्य किया यह डेबिट कार्ड है या क्रेडिट कार्ड ईएमआई कार्ड तो दोस्तों यह इनमें से कोई भी कार्ड नहीं है वैसे तो सभी क्रेडिट कार्ड व अन्य Cards की अपनी-अपनी विशेषताएं होती हैं यह एक डिजिटल वॉलेट कार्ड है जैसे कि पेटीएम वॉलेट और Fampay पर अगर आप लिंक करते हैं तो आपको एक प्रीपेड कार्ड मिलता है जिसे हम Famcard कहते हैं तो हम कह सकते हैं कि Fampay एक डिजिटल वॉलेट + प्रीपेड कार्ड है
Fampay Card दो प्रकार के होते हैं
- Fampay Card
- Fampay Card Me
1.Famcard Price Or Cost And Reward Points :-
Famcard की Price OR Cost ₹299 होती है और इसे 12 से 19 वर्ष के बच्चे प्रयोग कर सकते हैं इसमें भी Reward Points 2 गुना मिलते हैं

2.Famcard Me Price OR Cost And Reward Points:-
Famcard Me की Price OR Cost ₹599 होती है और इसे बार इसे 19 से ऊपर के व्यक्ति भी यूज कर सकते हैं और इसमें Reward Points 4 गुना मिलते हैं इससे आप कभी भी पैसे विड्रोल नहीं कर सकते इससे आप केवल दुकानों से सामान खरीद सकते हैं ऑनलाइन ऑफलाइन ट्रांजैक्शंस कर सकती हैं
Fampay Card Features :-
- Fampay Card से आप Cash Withdraw नहीं कर सकते
- Fampay Card से आप International लेन-देन नहीं कर सकते
- Fampay Card ना तो NBFC और ना ही कोई Bank है बल्कि यह एक Marketing And Distribution Company है
- Fampay ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ Tie-up किया है जिस कारण यह कार्ड आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का होगा और यह सुरक्षित भी है Fampay इस कार्ड कि सिर्फ maketing करता है यह Fampay की official Website पर Mention किया गया है
- Fampay Card से आप ऑनलाइन ऑफलाइन लेन देन कर सकते हैं बिना किसी बैंक अकाउंट ओपन किए इस कार्ड के उपयोग से आप यूपीआई का भी प्रयोग कर सकते हैं
Join Business
इसे भी पढ़िए
Bajaj Finserv Emi Card Review in Hindi
5 Important Things You Must Know About Savings Account In
5 things that banks never tell us | bank information | In Hindi
Fampay की सेवाओं में 18 वर्ष से कम वह 18 वर्ष से अधिक के बीच क्या-क्या अंतर हैं
Detaile | 18 वर्ष से कम आयु वालों के लिए | 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए |
Aadhar Card | Your | Your |
Pan Card | Parents | Your |
Amount Limit | 10,000 | 1,00,000 |
Per Year Amount Limit | 1,00,000 | 2,00,000 |
Transaction Limit | 1000 | No Limit |
People 2 People Transaction | No | Yes |
अन्य प्रश्नों के लिए कृपया कमेंट कर कर हमसे अपने प्रश्न पूछे जितना जल्दी हो सकेगा हम आपके प्रश्न का उत्तर देंगे धन्यवाद
Fampay Card Review, Fampay Card Review, Fampay Card Review, Fampay Card Review, Fampay Card Review Fampay Card Review, Fampay Card Review, Fampay Card Review, Fampay Card Review, Fampay Card Review ,
Pingback: Fampay Card Review in Hindi » | INDIA's N...
Pingback: BAJAJ FINANCE ELITE EMI CARD IN HINDI » INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: StashFin Credit Line Card Personal Loan Kasie Le
Pingback: bajaj finserv credit card review IN HINDI 2022
Pingback: FlexSalary Line Of Credit Loan In Hindi 2022
Pingback: Raguram Rajan ,Books, Awards And Details in hindi 2022
Pingback: mPokket Student Personal Loan Kasie Le| Details| All Info