Difference Between Secured Loan And Unsecured Loan :- दोस्तों आपने कभी ना कभी तो कोई पर्सनल लोन या किसी अन्य प्रकार का लोन लिया होगा लेकिन बहुत से लोगों को यह आज तक नहीं पता कि Secured Loan और Unsecured Loan (लोन) में क्या क्या अंतर होते हैं
Unsecured Loan And Unsecured Loan हमें किस प्रकार के फायदे होते हैं किस प्रकार से नुकसान होते हैं और कौन सा लोन हमारे लिए सबसे उचित है और किस परिस्थिति में हमें कौन सा लोन लेना चाहिए यह हम कभी अच्छी प्रकार से सुनिश्चित नहीं कर पाते हैं
और इसका मुख्य कारण यह भी होता है कि बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती कि कौन सा (Unsecured Loan And Unsecured Loan)लोन हमारे लिए अच्छा है या कौन सा लोन हमारे लिए बुरा है
Join Forsage Business by over Guidance
तो दोस्तों आज हम किसी बारे में आपको बताएंगे की सुरक्षित लोन और असुरक्षित लोन(Unsecured Loan And Unsecured Loan) में क्या क्या अंतर होते हैं और
(Unsecured Loan And Unsecured Loan)इन्हें में से कौन सा लोन हमें किस परिस्थिति में लेना चाहिए और कौन सा (Unsecured Loan And Unsecured Loan)लोन हमारे लिए अधिक फायदेमंद होता है
तो दोस्तों सारी जानकारी के लिए बने रहे इस आर्टिकल के अंतर धन्यवाद
Secured Loan किसे कहते हैं?
सिक्योर्ड लोन हम उस लोन को कहते हैं जिस लोन में हम लोन लेने के लिए किसी वस्तु या संपत्ति को गिरवी रखते हैं
और इस लोन में हमें धनराशि केवल लोन के लिए दी गई गिरवी वस्तु या संपत्ति के कुल मूल्य का केवल 75% या 80% हमें लोन धनराशि के रूप में मिलता है
Unsecured Loan किसे कहते हैं?
अनसिक्योर्ड लोन उन लोन को कहते हैं जिसमें आपको लोन लेने के लिए किसी वस्तु को गिरवी नहीं रखना पड़ता है यह लोन आपके Credit Card या Civil Secore के आधार पर दिया जाता है
यदि आपका Civil Score को बुरा होता है तो आपको अनसिक्योर्ड लोन नहीं मिलता
Unsecured Loan And secured Loan में क्या क्या अंतर है?
-
उदाहरण:-
Unsecured Loan :- पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, क्रेडिट कार्ड Debt, बैंक ओवरड्राफ्ट, अनसिक्योर्ड लोन फॉर बिजनेस( जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन)
Secured Loan :- होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, कार लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन अगेंस्ट मशीनरी, इन्वेंटरी आदि
Join Forsage Business by over Guidance
-
Risk:-
Unsecured Loan :– इस प्रकार के लोन में बैंक को अधिक खतरा होता है कि उनका पैसा डूब जाएगा क्योंकि इस लोन में उनके पास कोई गिर भी वस्तु नहीं रखी जाती है
Secured Loan :- इस प्रकार के लोन में बैंक को अधिक खतरा नहीं होता क्योंकि उनका पैसा डूबने का बहुत कम चांस होता है क्योंकि बैंक के पास लोन देते समय दी गई गिर भी वस्तु होती है और
उसकी कीमत दिए गए लोगों से अधिक होती है जिससे वह अपनी मूलधन और ब्याज दोनों के पैसे वसूल कर सकता है इसीलिए इस लोन को देते समय उन्हें अधिक खतरा महसूस नहीं होता
-
Interest Rate:-
Unsecured Loan:- इस प्रकार के लोन में आप की ब्याज दर लगभग 14 प्रतिशत से 20% के आसपास होती है जो कि सिक्योर्ड लोन से लगभग 2 गुना होता है इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें लोन के डूबने के ज्यादा चांस होते हैं
Secured Loan :- इस प्रकार के लोन में आप की ब्याज दर लगभग 7% से 8% के आसपास होती है जो कि बहुत कम होती है इसमें आपको ब्याज कम देना होता है क्योंकि इस स्थिति में बैंक अपने आप को सुरक्षित मानता है कि उनका पैसा नहीं डूबता है
Read Also:-
SBI E Mudra Loan 2022
forsage business plan 2022
Forsage (BUSD) X3, X4, XXX And X Gold Income Plan 2022
-
यदि लोन नहीं चुकाया जाता अर्थात लोन डिफाल्ट हो जाता है तब
Unsecured Loan :- इस प्रकार के लोन में बैंक के पास कोई आपकी गिरवी वस्तु नहीं होती है जिसके द्वारा अपना लोन का पैसा वापस प्राप्त कर सके इसीलिए अंत में उसे आपका लोन खारिज करना पड़ता है
लेकिन इससे आप पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है इससे आपका सिविल स्कोर बहुत बुरा हो जाता है जिससे भविष्य में आप कभी भी अनसिक्योर्ड लोन नहीं ले पाएंगे और यह भी हो सकता है कि
आपको कुछ सिक्योर्ड लोन भी ना मिल सके इसीलिए हमें कभी भी लोन को डिफॉल्ट नहीं करना चाहिए
Secured Loan :- इस प्रकार की स्थिति में बैंक के पास आपकी गिरवी वस्तु होती है जिसकी कीमत आपके द्वारा लिए गए लोन से अधिक होती है
इसीलिए इस Time में बैंक आपके द्वारा वस्तु को बेचकर या नीलाम कर के अपने पैसे और ब्याज की वसूली करता है और अतिरिक्त पैसे को उसके मालिक को दे देता है
-
Process & Documents:-
Unsecured Loan :- अनसिक्योर्ड लोन लेने में आपको बहुत कम कागजी कार्यवाही करवानी पड़ती है वह आपको यह Loan तुरंत उसी के उसी दिन आपको मिल जाता है
जिस दिन आपने उस लोन के लिए आवेदन किया है इसीलिए यह लोन बहुत ही तेजी से आपको प्राप्त हो जाता है
Join Forsage Business by over Guidance
Secured Loan :- इस लोन को लेने के लिए आपको बहुत अधिक कागजी कार्यवाही करवानी पड़ती है और इस लोन को लेने के लिए आपको अधिक समय तक इंतजार करना पड़ता है और उसकी प्राप्त करने का कार्य बहुत लंबा होता है
-
हमें कौन सा (Unsecured Loan And Unsecured Loan)लोन किस स्थिति में लेना चाहिए:-
Unsecured Loan :- यह लोन हमें कुछ छोटे समय अवधि के लिए लेना चाहिए और यह लोन हमें तभी लेना चाहिए जब हमें किसी आपातकाल स्थिति में पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है
और यह लोग हमें केवल छोटे धनराशि में ही प्राप्त हो सकता है और हमें यह कुछ समय के लिए ही इसलिए लेना चाहिए क्योंकि इससे लगने वाले ब्याज दर बहुत अधिक होती है और आपको अधिक ब्याज देना पड़ता है
Secured Loan :- यह लोन हमें लंबे समय लगभग 1 साल से अधिक समय के लिए लेना चाहिए और यह लोन हमें तभी लेना चाहिए जब हमें बहुत बड़ी मात्रा में धनराशि की आवश्यकता होती है
Pingback: Paytm Personal loan interest rate | details | Kasie Le 2022
Pingback: IIFL Home Loan Interest Rate 2022