CASHe Instant Personal Loan Kya hota hai / Kya Hai / Kisa Khata Hai ?
CASHe एक Financial Company की एप्लीकेशन है CASHe App केवल पर्सनल लोन देती है जो सिर्फ वेतन भोगीको ही व्यक्तिगत लोन दिया जाता है और इस नोन को लेने के लिए आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट ओं की आवश्यकता भी नहीं होती है
और ना ही किसी लोन एजेंट यानी लोन दिलाने वाले व्यक्ति की आवश्यकता / से संपर्क बनाने की आवश्यकता नहीं होती है कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन लेने के लिए यह एप्लीकेशन प्रसिद्ध है इस पर्सनल लोन लेने का सबसे आसान और सबसे तेज तरीका माना जाता है
आप CASHe ऐप से लिए गए लोन का प्रयोग अपनी शिक्षा संबंधी मेडिकल बिल या किसी भी आपात स्थिति में पैसों के इंतजाम करने के लिए कर सकते हैं CASHe ऐप ने इस साल लगभग ₹1550 Cr के लोन वितरित किए हैं
CASHe Application Instant Personal Loan Kya Hota Hai OR Kya Hai ?
पर्सनल लोन एक असुरक्षित या अनसिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता है इसीलिए इस लोन को लेते समय आपको कोई भी संपत्ति को जहां पर गिरवी या जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होती है
इसीलिए इसे असुरक्षित लोन कहते हैं सामान्यता इस लोन को लेने के लिए आपके अधिक दस्तावेज भी नहीं लिए जाते इसमें कुछ दस्तावेज लिए जाते हैं और लोन जैसे कार लोन, होम लोन से आसान माना जाता है
आवेदक के पास केवल एक नौकरी व अच्छे क्रेडिट कार्ड सकोर होना जरूरी है और यदि आप इंटरेस्ट की बात करें तो वह सबसे अधिक होता है सबसे सभी लोन से सबसे अधिक इंटरेस्ट पर्सनल लोन का होता है इसका मुख्य कारण यह है कि यह एक असुरक्षित लोन है
Join Business
CASHe Application Instant Personal Loan Features :-
- कोई थका देने वाली कागजी कार्यवाही नहीं होगी
- कुछ मिनटों में आपके पास आपकी ऋण राशि होगी
- किसी लोन एजेंट की आवश्यकता नहीं है
- आपात स्थिति में सहायक
- किसी भी वस्तु को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है
CASHe Application Instant Personal Loan eligibility:-
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
- उम्र 18 या 18 से अधिक होनी चाहिए
- वेतन 12000 या 12 हजार से अधिक होना चाहिए
- Facebook/Google+/Linkdin का अकाउंट चाहिए
CASHe Application Instant Personal Loan Documents:-
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank StateMent Last 6 Months
- बिजली बिल
- Selfie
यह भी पढ़िए
Kya Hoga Yadi Aap Home Loan Ka Repay Kiya Bina Mar Jata Hai
CASHe Application Instant Personal Loan Kasie Apply Kare?
- यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़ करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर यदि आप आईफोन एप्पल यूज़ करते हैं तो एप्पल एप स्टोर से जाकर CASHe ऐप इंस्टॉल करें
- अपने दस्तावेजों की साफ-सुथरी फोटो क्लिक करके ऐप में अपलोड करें ताकि वह स्पष्ट रुप से दिखाई दे सके
- फिर अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करें
- अपनी क्रेडिट लिमिट सुनिश्चित करें
- केवल एक अप्रूवल के बाद पेशियों एप्लीकेशन से आप कोई भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Note :-
- आपका क्रेडिट कार्ड सकोर CASHe एप का AI सिस्टम अपने आप ही चेक कर लेता है
- आपकी रीपेमेंट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए तभी CASHe एप आपको कोई पर्सनल लोन दे पाएगा
CASHe Application आपकी eligibility के अनुसार निम्नलिखित समय अवधि के लिए निम्नलिखित अधिकतम लोन राशि दे सकता है
Join Business
लोन समय अवधि | समय अवधि ( महीनों में ) | Salary के अनुसार अधिकतम ऋण राशि |
90 दिन | 3 | Salary का 110/100 |
180 दिन | 6 | Salary का 210/100 |
270 दिन | 9 | Salary का 310/100 |
360 दिन | 12 | Salary का 400/100 |
540 दिन | 18 | Salary का 500/100 |
अर्थात यदि आपकी,
- आय ₹12000 हैं तो आप के 90 दिन यानी 3 महीने की अधिकतम लोन राशि होगी
12,000*110/100= 120*110= 13,200 3 महीनों के लिए Max. Loan Amt.
- आय 20,000 है तो आप के 90 दिन यानी 3 महीने के लिए अधिकतम लोन राशि होगी
20,000*110/100 = 200*110 = 22,000
- आय 60,000 है तो आपके 540 दिनों यानी 18 महीने की अधिकतम लोन राशि होगी
60,000*500/100 = 60,000*5 = 3,00,000
CASHe Application आपकी Salary के अनुसार कम से कम और अधिकतम लोन राशि निम्नलिखित दे सकता है
Salary | Minimum Loan Amount | Maximum Loan Amount |
12,000 | 1,000 | 1,10,000 |
22,000 | 25,000 | 2,10,000 |
25,000 | 50,000 | 2,58,000 |
40,000 | 75,000 | 3,00,000 |
50,000 | 1,25,000 | 4,00,000 |
CASHe Application Instant Personal Loan Processing Fee:-
Processing Fee :-
- आपकी प्रोसेसिंग Fee ₹500 से ₹1200 के बीच में होगी
- हर महीने की ईएमआई हो आप को हर महीने ही देना होगा यदि किसी कारणवश आप कोई ईएमआई देने में थोड़ा लेट करते हैं तो आपको 7 दिन की छूट दी जाएगी और यदि आप उन 7 दिनों में भी यह EMI नहीं दे पाए तो 0.7% PF का जुर्माना(Fine) लगता है
CASHe Personal Loan Customer Care Number OR Toll Free Number OR Helpline Number:
support@cashe.co.in
Pingback: LED Blub Making Business Plan - INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: How To Apply UNI ⅓ Card 2022 in Hindi - INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: CASHe Loan Kya Hai in Hindi » | INDIA's N...