Best Grahak Seva Kendra (CSP) Kasie Khole Instant | Mini Bank 2022

How To Open Grahak Seva Kendra (CSP) 2022 : Grahak Seva Kendra Kasie Khole, Grahak Seva kendra Registration,ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें,ग्राहक सेवा केंद्र कैसे ...

How To Open Grahak Seva Kendra (CSP) 2022 : Grahak Seva Kendra Number, Grahak Seva kendra Registration, Grahak Seva kendra SBI, Grahak Seva Kendra Kasie Khole, Grahak Seva Kendra Start kasie Kare, ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन,  ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें,  ग्राहक सेवा केंद्र कैसे स्टार्ट करें इन हिंदी 2022, 

दोस्तों आज बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है और इसी का समाधान करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी द्वारा भारत का डिजिटलीकरण करने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा डिजिटल इंडिया की पहल शुरू की गई थी 

   इसी पहल के अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र की मुहिम चलाई जा रही है यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है इसमें आपको स्टार्ट करने के लिए किसी बड़ी डिग्री या शिक्षा उपाधि की आवश्यकता नहीं होती इसे स्टार्ट करने के लिए आपको केवल बेसिक कंप्यूटर आना चाहिए 

  जो कि एक सामान्य व्यक्ति घर पर रहकर भी सीख सकता है और इसको स्टार्ट करने पर आपको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होगी और बैंकिंग क्षेत्र में आपकी अच्छी जानकारी बढ़ेगी आप एक तरह से मिनी बैंक के मैनेजर के रूप में कार्य करेंगे जो कि अपने आप में बहुत अच्छा कार्य होता है

 ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए हम आपको यहां पर सारी जानकारियां बताएंगे कि  ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन, ग्राहक सेवा केंद्र एसबीआई, ग्राहक सेवा केंद्र पीएनबी, ग्राहक सेवा केंद्र बीओबी  ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं,  ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए दस्तावेज , ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें, SBI Grahak Seva Kendra Kasie Khole, आदि 

   दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको ग्राहक सेवा केंद्र (CSP)  के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में बताएंगे इसीलिए इस  आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए,

Grahak Seva Kendre (CSP) Details :

योजना का नामGrahak Seva kendre (CSP) 2022 
बिजनेस आइडियाGrahak Seva kendre (CSP) 
Grahak Seva kendre (CSP) आवेदन ModeOnline
Grahak Seva kendre (CSP) का कार्य क्षेत्रछोटे बैंकिंग सेवा
Grahak Seva kendre (CSP) से फायदेछोटे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा प्रारंभ
Grahak Seva kendre (CSP) कौन खोल सकता है शिक्षित और सामान्य कंप्यूटर ज्ञान रखने वाला व्यक्ति
ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन लिंकwww.digitalindiacsp.in/ 
Grahak Seva kendre (CSP)  रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट कोई निश्चित तारीख नहीं है

Grahak Seva Kendre (CSP) Kya hai? In hindi

Grahak Seva Kendre एक छोटे बैंक के तरह होता है जो शहरों से दूर बसे हुए छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा उपलब्ध करवाता है 

   यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होते हैं वह यह आप  बैंकिंग सेवाओं से संबंधित कार्य होता है और यह बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त भी होते हैं और ग्राहक सेवा केंद्रों की कई कंपनियां हैं जो ग्राहक  सेवा केंद्र करवाते हैं

  जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं भारत एक विशाल देश है लेकिन आज भी भारत में बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां के निवासी नहीं तो बैंकिंग सेवाओं का प्रयोग करते हैं नहीं वह बैंक अकाउंट खुलवा आते हैं लेकिन भारत को  डिजिटल इंडिया बनाने के लिए लगभग सभी नागरिकों का बैंक अकाउंट होने आवश्यक है

 इसीलिए बैंकिंग सेवाओं को हर गांव तक पहुंचाने के लिए यह सुविधा प्रारंभ की गई है और इससे भारत में रोजगार भी बढ़ रहा 

Grahak Seva Kendra के द्वारा बैंकिंग सुविधाएं दी जाएंगी  जैसे बैंक अकाउंट ओपन करवाना, FD करवाना RD करवाना, जीवन बीमा करवाना,  अन्य प्रकार के बीमे करवाना,  ऑनलाइन सेवा प्राप्त करना,  अन्य 

Grahak Seva Kendre (CSP) kholne ke liye Eligibility in hindi

यदि आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आप उसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं और आसानी से उसे खोल सकते हैं लेकिन ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास  नीचे दी गई योग्यता ( Eligibility ) होनी चाहिए

  • आप एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए
  • आपकी Age Minimum 21 वर्ष होनी चाहिए
  • आपको कंप्यूटर के बारे में सामान्य ज्ञान होना चाहिए ताकि आप आसानी से अपना ग्राहक सेवा केंद्र का कार्य संभाल सकें ( बेसिक कंप्यूटर का सर्टिफिकेट होना चाहिए प्रमाण स्वरूप )
  • आपके पास लगभग 250 स्क्वेयर फीट की दुकान होनी चाहिए जिसमें आप अपना ग्राहक सेवा केंद्र स्थापित करेंगे या खोलेंगे
  • ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे 
  • आप कम से कम 12वीं कक्षा तक पढ़े होनी चाहिए अर्थ अर्थ शिक्षित होने चाहिए
  • Grahak Seva Kendre (CSP) Kasie khole ? Grahak Seva Kendre (CSP) kholne ke liye Eligibility
  • वैसे तो ग्राहक सेवा केंद्र सभी खोल सकते हैं लेकिन यदि आप रिटायर कर्मचारी हैं या सेना से रिटायर्ड हुए सैनिक हैं तब आपको ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है
  • आपकी दुकान में काउंटर होना चाहिए
  • आपके पास लैपटॉप  या डेस्कटॉप होना चाहिए
  • आपके पास इलेक्ट्रिसिटी का बैकअप होना चाहिए ताकि कभी भी यदि आपके ग्राहक सेवा केंद्र में बिजली नहीं आती है तब भी आप ग्राहकों को सेवा प्रदान कर सकें
  • आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए या तो वाईफाई या डोंगल क्योंकि इनके द्वारा दिया जाने वाली इंटरनेट सेवा सामान्य मोबाइल इंटरनेट से बहुत तेज होती है जिससे आप अधिक से अधिक तेजी से कार्य कर सकेंगे और ग्राहकों को जल्द से जल्द सेवा प्रदान करा पाएंगे

Grahak Seva Kendre (CSP) Kholne ke liya Documents in hindi 

ग्राहक सेवा केंद्र ( CSP )  खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

  • आधार कार्ड ( Aadhar card )
  • पैन कार्ड ( Pan card )
  • वोटर आईडी ( voter ID )
  • ड्राइविंग लाइसेंस (  driving licence )
  • चरित्र प्रमाण पत्र, पुलिस वेरिफिकेशन ( Character certificate,  police verification )
  • दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट ( 10th and 12th marksheet )
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ( colour passport size photo )
  • दुकान के एग्रीमेंट दस्तावेज ( shop agreement paper)

Grahak Seva Kendre (CSP) का मुख्य कार्य क्या होता है?

 ग्राहक सेवा केंद्र ( CSP )  के बहुत से कार्य होते हैं जैसे कि अकाउंट ओपन करना, इंश्योरेंस, बैंक खाते से पैसे निकालना,  बैंक खाते में पैसे डालना, आदि   

    Grahak Seva Kendra ( CSP ) प्रभारी को विशेष रूप से यह कहा जाता है कि वह अपनी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक सेवा प्रदान करें ताकि उसकी कमाई भी अधिक हो सके और ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक खाते खुले और भारत “डिजिटल इंडिया” की ओर बढ़े 

    इसी के साथ Grahak Seva Kendra ( CSP ) के मैनेजर को महीने में तीन चार बार बैंक में आते जाते रहना पड़ता है क्योंकि उसे अपने द्वारा किए जाने वाले सभी बैंकिंग कार्य की जानकारी बैंक में देनी होती है सुविधाओं से संबंधित दस्तावेज फार्म आदि को भी बैंक में जमा करवाना होता है

Grahak Seva Kendre (CSP) द्वारा दी जाने वाली बैंकिंग सुविधाएं 

Grahak Seva Kendra ( CSP ) द्वारा दी जाने वाली ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाएं नीचे दी गई हैं

  • ग्राहक का बैंक खाता या अकाउंट खोलना
  • ग्राहक का बैंक खाता यह अकाउंट बंद करवाना
  • ग्राहकों की बैंक खाते या अकाउंट से आधार कार्ड पैन कार्ड और मोबाइल नंबर को लिंक करना 
  • बैंक खातों से पैसे निकालना और बैंक खातों में पैसे डालना
  • ATM  कार्ड के लिए अप्लाई करना 
  • एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भिजवाना
  • ग्राहकों का बीमा या इंश्योरेंस करना
  • कस्टमर की आरडी एफडी करना 
  • ग्राहक को लोन दिलवाना

Grahak Seva Kendre (CSP) से आप कितनी कमाई कर सकते हैं?

Grahak Seva Kendra ( CSP ) से आप लगभग ₹15,000 से ₹20,000  कमा सकते हैं जैसे अकाउंट खोलने पर, पैसे का लेनदेन करने पर, और इसी के साथ आप Grahak Seva Kendra में आप साइबर कैफे की कुछ सुविधाएं भी उपलब्ध करवा सकते हैं 

   जिससे आपको अतिरिक्त कमाई होती है यहां पर आप चाहे तो स्वयं कार्य कर सकते हैं या अपने लिए दो-तीन कर्मचारियों को नौकरी पर रख सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस में आप कम से कम ₹15000 से ₹20,000 तक कमा सकते हैं 

  यदि आप अपने इस बिजनेस को बड़ा करते हैं तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं लगभग ₹50,000 से ₹60,000 तक भी आप यहां से कमा सकते हैं

Grahak Seva Kendre (CSP) बैंकिंग सुविधा देने पर प्राप्त होने  वाला  कमीशन:

Grahak Seva Kendra ( CSP ) में आप अपनी सेवाओं के अनुसार हैं कमीशन प्राप्त करते हैं आप जितनी ज्यादा सेवाएं देंगे उतना ज्यादा आपका कमीशन बनता है और उतनी आपकी कमाई होती है तो दोस्तों आपके कमीशन आपकी सुविधाओं के अनुसार  नीचे दिखाई गई है 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर कमीशन 1 रुपए प्रतिवर्ष
बैंक अकाउंट को आधार कार्ड पैन कार्ड या मोबाइल नंबर से लिंक करने पर कमीशन 5 रुपए प्रति वर्ष
पैसे जमा करने और निकालने पर कमीशनकमीशन का 40%
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा पर कमीशन ₹40 प्रति खाते के अनुसार प्रति वर्ष
आधार कार्ड से बैंक खाता खोलने पर ₹25

मान लीजिए यदि आप आधार कार्ड से दिन में 20 खाते खोलते हैं तब आपको ₹500 केवल बैंक खाता खोलने पर प्राप्त होते हैं और इसके अतिरिक्त अन्य भी बहुत सी सेवाएं हैं जो आप ग्राहकों को देंगे इसीलिए आप यदि ग्राहक सेवा केंद्र खोलते हैं तो आप महीने के ₹15000 से ₹20000 आसानी से कमा सकते हैं 

Grahak Seva Kendre (CSP) पर लोन

 यदि आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल लेते हैं और आपको किसी कारणवश पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है या फिर आप अपनी ग्राहक सेवा केंद्र के बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं 

  यानी बिजनेस का विस्तार करना चाहते हैं तो आप ग्राहक सेवा केंद्र पर लगभग डेढ़ लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं 

Grahak Seva Kendre (CSP) Kasie khole ?

दोस्तों ग्राहक सेवा केंद्र खोलना बहुत ही आसान है और यदि आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपके पास दो तरीके हैं जिनके द्वारा आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं और वह 2 तरीके नीचे दिए गए हैं

  1. बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं
  2.  सीएसपी प्रोवाइडर कंपनी द्वारा सीएसपी प्राप्त कर ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं

Read Also

5 Best Money Earning Apps in Hindi 2022

Mustard Oil Meal Business Plan

बैंक द्वारा Grahak Seva Kendre (CSP) Kasie Khole 

यदि आप बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोलते हैं तो आपको एक मान्यता प्राप्त विश्वसनीय बैंक द्वारा मान्यता मिलती है कि आप यहां से ही बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं और ग्राहक आप पर विश्वास करते हैं

  बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहले उस बैंक की शाखा में जाना होगा  जिस बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहती हैं 

 जैसे कि मान लीजिए आप एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आप अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा में जाएं 

  बैंक प्रभारी अर्थात बैंक मैनेजर से मिले और उनसे Grahak Seva Kendra खोलने से संबंधित सारी जानकारियां प्राप्त करें उनसे यह भी पूछा कि आपके द्वारा किए जाने वाला खर्च कितना होना चाहिए और आपको क्या क्या दस्तावेज वहां पर जमा करवाने होंगे

 बैंक प्रभारी अर्थात बैंक मैनेजर द्वारा सारी जानकारी लेने पर आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते

 कंपनी द्वारा Grahak Seva Kendre (CSP) Kasie Khole?

यदि आप Grahak Seva Kendra खोलना चाहते हैं और आपको किसी कारणवश बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की अनुमति नहीं मिलती यहां आप उसके लिए जो कि नहीं वह पाते तो आप कंपनी द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं

 वैसे तो Grahak Seva Kendra ( CSP ) खोलने से संबंधित बहुत सी फर्जी कंपनियां भी हैं इसीलिए इन फर्जी कंपनियों से बचें और केवल विश्वास पात्र कंपनियों से ही अपना संपर्क करें और उनके द्वारा मान्यता प्राप्त करें और Grahak Seva Kendra ( CSP ) खोलने के लिए  सीएसटी प्राप्त करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *