Bajaj Finserv Emi Card को शुरू हुए 5 साल से अधिक का समय हो चुका है और कुछ लोगों के लिए यह बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड है और कुछ लोगों के लिए यह कार्ड को लेकर पछताना पड़ रहा है और कुछ लोगों इस कार्ड को इस कार्ड को लेना चाहते हैं तो क्या सच और क्या झूठ है इस कार्ड का क्या अच्छा है और क्या बुरा है इस कार्ड की और क्या आपको यह कार्ड लेना चाहिए तो इस आर्टिकल को अंतत पढ़िए ताकि आपको पता चल सके कि आपको यह कार्ड लेना चाहिए या नहीं देना चाहिए इसके फायदे और नुकसान आदि
पिछले चार-पांच सालों से बाजार में बहुत से New Cards आए हैं
अब यह EMI Card लेकिन Question यह होता है कि

Bajaj Finserv Emi Card क्या है EMI Card किस प्रकार से एक Credit Card से अलग होता है
Bajaj Finserv Emi Card , Credit Card से बहुत अलग होता है
Bajaj Finserv Emi Card से आप Cash Withdraw नहीं कर सकते, Credit Card आप कहीं भी प्रयोग कर सकते हैं
लेकिन Bajaj Finserv Emi Card को आप सिर्फ वही प्रयोग कर सकते हैं जहां Bajaj Finance का Tie-up है
अच्छी बात यह है कि Bajaj Finance का लगभग सभी बड़ी E-commerce Website
Join Business
जैसे Amazon, Flipkart Etc के साथ Tie-up है और 40,000 Offline Stores के साथ भी Bajaj Finance का Tie-Up है
इसका अर्थ है कि यदि आप इस Card का प्रयोग करते हैं तो अधिकतम जगह पर यह कार्ड चल जाएगा
Credit Card और EMI Card मैं सबसे बड़ा अंतर यह है
कि Credit card की Full Payment 40-45 दिनों के अंदर करनी पड़ती है
लेकिन EMI Card मैं आपको Full Payment की धनराशि को 3 से 24 महीने की EMI में बांट दिया जाता है
आप अपनी Full Payment इन EMI को भरकर करते हैं
यह EMI, Zero Cost EMI होती हैं अर्थात आपको इन EMI में किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता
इन EMI का अधिकतम समय 24 महीने अर्थात 2 साल तक का होता है
और यह भी जरूरी नहीं कि आप हर चीज को खरीदने पर अधिकतम समय 24 महीने या 2 साल तक का ही EMI का समय आपको मिले
और आपको 30,000 से चार लाख तक की अधिकतम धनराशि दी जाती है
यानी अधिकतम आप ₹400000 तक की चीज पर NO Cost EMI का प्रयोग कर सकते हैं
चार लाख अधिकतम सीमा है लेकिन जरूरी नहीं कि आपके लिए अधिकतम सीमा चावला की हो
यह सीमा कम भी हो सकती है यह आपके सिविल स्कोर के अनुसार ही होती है
इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए
आपका सिविल सर को 750 और आपकी पास एक नौकरी होनी आवश्यक है नहीं तो आपको यह कार्ड मिलना मुश्किल हो सकता है
अब हम आपको एक कार्ड के बारे में ऐसी जानकारी देंगे जो आपने कहीं नहीं सुनी होगी
Bajaj Finance आपके Saving Account को अपने आप से Link कर लेता है
तो आप से ECS (Electronic Clearing Serivce) आपसे Sign करवा लेते हैं
और इसको Sign करते ही आप Bajaj Finance को Permission देते हैं कि
वह आपके Saving Account से Automatically पैसे काट सकते हैं और
आपको यह बात सुनने में कुछ खतरा सा महसूस हो रहा होगा लेकिन सच में यह खतरनाक है
बहुत सारे लोगों की शिकायतें हैं कि Bajaj Finserv Emi Card
बिना उनकी इच्छा के उन्हें Insurance या Loan बेच दे और उनके अकाउंट से बिना
उनकी आज्ञा के पैसे निकाल लिए हैं हम यह नहीं जानते कि यह शिकायतें सच्ची है
या झूठी लेकिन बहुत से लोगों ने इस प्रकार की शिकायतें की हैं
बल्कि इसी के कारण Moutshut.com पर इस कार्ड की Rating अच्छी नहीं है
ECS के बारे में कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें बताते हैं
जब आप ECS(Electronic Clearing Serivce) को Sign करते हैं तब Bajaj Finance ECS को Bank के साथ Set पढ़ने के लिए भी कैसे लेता है
अगर आपका अकाउंट इन सभी बैंकों में हैं तो आपको ₹118 ECS Charges के रूप में देने होंगे
1. Bank of Maharashtra |
2. development credit card Limited |
3. IDFC bank |
4. Karnataka Bank Limited |
5. Punjab and Sind Bank |
6. Rajkot Nagrik Sahakari Bank Limited |
7. Tamilnad Mercantile Bank Limited |
8. UCO Bank |
9. Indian Overseas Bank |
10. United Bank of India |
और किसी कारणवश ECS, Bank से Set नहीं हो पाया तो आपको अलग से ₹450 देने होंगे और यह सभी बैंकों के लिए समान होगा
यह भी पढ़िए
INDMoney Review In Hindi
LifeTime Free Credit Cards 2022 In Hindi
How To Apply UNI ⅓ Card 2022 in Hindi
देखिए वैसे तो सभी को अपनी Payment समय पर करनी चाहिए
लेकिन यदि किसी कारणवश आप अपनी EMI तिथि पर आपके अकाउंट में आपकी EMI जितने पैसे नहीं हैं
तो आपकी Payment Fail हो जाती है तो आपको ₹450 Payment Failure Charge और
अगर आपकी यह हमारी दो-चार महीने देर हो जाती है तो आप पर 4% से ब्याज देना होगा और
यह ब्याज सभी Credit Card से अधिक होता है
इसीलिए अगर आप Bajaj Finserv EMI Card लेने का विचार कर रहे हैं तो
आपको अपनी EMI को कभी लेट नहीं करना चाहिए क्योंकि वह आपको बहुत महंगा पड़ सकता है
पलकों में आपको ₹530 कार इंश्योरेंस के लिए देने होंगे और अगर आपने साल में एक बार भी कार्ड का प्रयोग किया है तो
आपको Annual Fee नहीं देनी होगी और अगर प्रयोग नहीं किया तो आपको ₹117 की Annual Fee देनी होगी
तो दोस्तों हम यह कह सकते हैं कि यह एक बहुत ही Costly Card है और
जिसकी नियम और शर्तें बहुत ही बड़े ही तो दोस्तों आप भी अगर इस कार्ड का प्रयोग कर चुके
ही याद कर रही हैं तो कृपया अपना अनुभव कमेंट करके बताएं ताकि अन्य लोगों की भी सहायता हो सके धन्यवाद
Pingback: Fampay Card Review in Hindi » INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: Bajaj Finserv Emi Card Review in Hindi » ...