दोस्तों क्या आप भी अपने घर में कुछ अच्छी चीजें लाना चाहते हैं bajaj finserv credit card review जैसे कि फ्रीज कार मोटरसाइकिल आदि लेकिन एक साथ इतनी बड़ी धनराशि ना होने के कारण आप अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते जिससे आपको बहुत बुरा महसूस होता है तो दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि किस प्रकार आप अपने सपनों की चीजों को घर ला सकते हैं
इस आर्टिकल को अंतत पढ़िए जिससे आपको पता जाएगा कि आप इस कार्ड के योग्य हैं या नहीं यानी आप इस का फायदा उठा सकते हैं या नहीं और आप इसका कहां-कहां पर प्रयोग कर सकते हैं इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं और इसे लेने के क्या क्या आपको फायदे होंगे यह बजाज इलाइट ईएमआई कार्ड को लेने के लिए क्या-क्या नियम व शर्तें हैं
दोस्तों जब आप किसी बजाज स्टोर के प्रोडक्ट लेते हैं तो यह आपको बजाज इलाइट ईएमआई कार्ड देते हैं इसका प्रयोग से आप पूछ 10-20,0000 के वाउचर और आपके पैसों की लिमिट भी बढ़ जाती है तो दोस्तों आज हम इसी विषय में आपको जानकारी देंगे कि बजाज इलाइट ईएमआई कार्ड को कैसे आवेदन करना है और इसका कहां-कहां प्रयोग कर सकते हैं और इसको प्राप्त करने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए
BAJAJ FINSERV ELITE EMI CARD लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए
(1.) वेतनभोगियों के लिए योग्यता
- आपकी आयु 21 से 60 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए
- आपके पास एक नौकरी होनी चाहिए
- आपकी आय कम से कम 27,000 होनी चाहिए
- आपके पास लगभग 6 महीने का कार्य अनुभव होना चाहिए
(2.) व्यापारियों/ दुकानदारों/स्वरोजगार के लिए योग्यता
- आपकी आयु 23 से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
- आपके पास कमाई का अच्छा साधन होना चाहिए
- आपके पास 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए
BAJAJ FINSERV ELITE CARD DETAILS IN HINDI कार्ड देने वाली
आर्टिकल का नाम | BAJAJ FINSERV ELITE CARD |
कार्ड का नाम | BAJAJ FINSERV ELITE CARD |
Card देने वाली कंपनी का नाम | BAJAJ FINSERV |
कार्ड लेने के लिए उम्र | 21 से 60 |
कार्ड देने के लिए आवश्यक दस्तावेज | पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल ,6 महीने की बैंकिंग स्टेटमेंट, 3 महीने की तनख्वाह स्टेटमेंट आदि |
EMI पूरा करने का समय | 3 महीने से 24 महीने के बीच का समय |
अधिकतम और कम से कम लोन धनराशि | 30,000 से 4,00,000 |
बजाज फाइनेंस ऑफिशियल वेबसाइट | Click here |
BAJAJ FINSERV ELITE EMI CARD लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है
- Pan Card
- Aadhar Card
- Electricity bill
- Bank Account
- Cheque Book
- Salery slip पिछले 3 महीने की
BAJAJ FINSERV ELITE EMI CARD की क्या-क्या विशेषताएं हैं
- आसान ऑनलाइन खरीदारी
- बजाज फाइनेंस इलाइट यह माई कार्ड की सीमा ₹400000 तक होती है
- अपनी इच्छा के अनुसार उन्हें भुगतान समय सुनिश्चित कर सकते हैं
- आपको इस कार्ड की ऑनलाइन एप्लीकेशन भी मिलती है
- बहुत कम कागजी कार्रवाई होती है
Read Also
Fampay Card Review in Hindi
Bajaj Finserv Emi Card Review in Hindi
5 Important Things You Must Know About Savings Account In
BAJAJ FINSERV ELITE EMI CARD के लिए कैसे अप्लाई करें
BAJAJ FINSERV ELITE EMI CARD को अप्लाई करने के दो तरीके हैं
- ऑफलाइन
- ऑनलाइन
Online
- Bajaj Emi Card Application Play Store से Install करेंगे
- Mobile Number , जन्मतिथि डालकर तथा नियम व शर्तों पर चेक का निशान लगा कर Apply Now पर क्लिक करेंग
- आपके द्वारा दिए गए फोन नंबर पर एक OTP आएगा अब इस OTP को यहां डालें और Submit OTP पर क्लिक करें
- अब आपको अपना लिंग अपना पूरा नाम पैन नंबर ईमेल आईडी और पिन कोड डालकर Procced पर क्लिक करना है
- बजाज फाइनेंस अब आप की जानकारी को पहचान करेगा और आपको यह सूचना देगा कि आपको यह कार्ड मिल सकता है यह नहीं
- अब आपको अपनी अधिकतम लोन धनराशि प्रदर्शित होगी अब आप इस कार्ड से खरीदारी करने के लिए इतने पैसे का है यहां से लोन ले सकते हैं
- अब आप को Procced पर क्लिक आधार नंबर डालकर सुरक्षा कोड डालें और यह
- यहां पर सुनिश्चित कर लें कि आप के आधार कार्ड से Link मोबाइल नंबर आपके पास हो और फिर Send OTP पर क्लिक करें
- अब आपको केवल अपने पते की जांच करनी है तथा Procced पर क्लिक करना है
- अब आपको दिखाया जाएगा कि अब आप खरीदारी कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको ₹567 की फीस जमा करवानी होगी इसके लिए Pay Now पर क्लिक करें
- Payment करने के बाद अब आपका कार्ड एक्टिवेट करना होगा और उसके लिए Activate Now पर क्लिक करें
- अब आपको यहां अपनी बैंक अकाउंट की जानकारी डालनी होगी जैसे बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड फिर Submit पर क्लिक करें
- अब आपका बैंक अकाउंट ECS Mandate हो जाता है तथा आपको आपकी बैंक अकाउंट की जानकारी प्रदर्शित होती है
- अब इसके बाद आपकी Mode Reistration प्रदर्शित होगा जहां पर आप Debit Card करें या UPI को चुने और Disclaimer पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करें
- आप को Mandate Details प्रदर्शित होंगी जिसे आप को बड़े ध्यान से देखना है क्योंकि Mandate का अर्थ है आपके अकाउंट थे Automatic EMI कट जाया करेगी यहां Verfiy करने के दो दिल विकल्प दिए गए हैं NetBanking और Debit Card आप अपनी इच्छा अनुसार किसी एक द्वारा अपनी अकाउंट की Verification कर सकते हैं और इसके लिए आपको केवल एक रुपए की payment करनी होती है
- जहां आप View Card पर क्लिक करें तथा इसके बाद Play Store मैं बजाज फाइनेंस पर ओपन होता है आप इस ऐप को इंस्टॉल करेंगे
- आप इसे एप्लीकेशन को ओपन कर इसमें मोबाइल नंबर डाले और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें
- अब ओटीपी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें
- अब आपको जन्म तिथि तथा Pan नंबर द्वारा वेरीफाई करना होगा इस में से किसी एक को चुन कर वह डाले तथा सबमिट पर क्लिक करें
- अब आपको इस एप्लीकेशन को कुछ परमिशन देनी होगी
- आप जो पेज ओपन होगा उसमें स्लाइड करके ईएमआई नेटवर्क कार्ड पर क्लिक करें यहां आपको अपनी जन्मतिथि डालकर Authenticate करना पड़ता है तो अपनी जन्मतिथि डालें और Link My Card पर क्लिक करें
- अब आपका कार्ड खरीदारी करने के लिए तैयार है
Offline
- बजाज फाइनेंस इलाइट ईएमआई कार्ड लेने के लिए पहले आपके अपने सारे आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी करानी होगी
- अब सभी दस्तावेजों को लेकर नजदीकी बजाज फाइनेंस पार्टनर चौक से अपनी आवश्यक वस्तुएं लें और आपका बजाज फाइनेंस से भुगतान करने को कहें फिर वह आपके दस्तावेज लेकर जांच करेगा
- यदि आपके ईएमआई कार्ड अपलोड हो जाता है तो आपको आपका अमाउंट लिमिट के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं
BAJAJ FINSERV ELITE EMI CARD में लगने वाली फीस व Charges निम्नलिखित हैं
फीस के प्रकार | कम से कम | अधिक से अधिक |
प्रोसेसिंग फीस | NA | ₹1017 सभी Tax सहित |
पेनल्टी इंटरेस्ट | किसी इंस्टॉलमेंट या एमआई लेट होने पर 4% प्रति माह के हिसाब से इंटरेस्ट लगता है | ——– |
बाउंस चार्ज | ₹450 या EMI बाउंस होने पर | समान है |
दस्तावेज व स्टेटमेंट चार्ज | ₹50 | सामान है |
सिविल ट्रांजैक्शन फी | 36 से ₹40 | समान है |
NOTE :- लगातार तीन महीने की EMI ना डालने पर आप लाइफटाइम कभी भी यहां से किसी प्रकार का लोन सर्विस नहीं ले सकते
BAJAJ FINSERV ELITE EMI CARD से संबंधित पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न(FAQ) :-
- बजाज फाइनेंस इलाइट ईएमआई कार्ड क्या है
यह एक ऐसा कौन है जिसे आप अपने घर में रोजाना प्रयोग होने वाली वस्तुओं जैसे टेलीविजन कपड़े धोने की मशीन इत्यादि ले सकते हैं और आपको इन वस्तुओं के लिए अतिरिक्त कोई ब्याज या अन्य फीस नहीं देनी होगी आपकी सारी धनराशि छोटी-छोटी इन राशियों के रूप में बैठकर आप महीने महीने करके उन्हें चुका सकते हैं इसमें अन्य किसी प्रकार का ब्याज है चार्ज नहीं लगता है
- क्या हम बजाज फाइनेंस ईलाइट EMI कार्ड को ऑफलाइन प्राप्त कर सकते हैं
हां आप बजाज फाइनेंस की लाइट ईएमआई कार्ड को ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं और उसे प्राप्त नहीं कर सकते हैं
- बजाज फाइनेंस की लाइट एवं आई कार्ड का कस्टमर सपोर्ट नंबर या कस्टमर केयर नंबर क्या है
बजाज फाइनेंस ईएमआई कार्ड का कस्टमर केयर नंबर है +91-869801010 1
bajaj finserv credit card review
bajaj finserv credit card review, bajaj finserv credit card review, bajaj finserv credit card review, bajaj finserv credit card review, bajaj finserv credit card review, bajaj finserv credit card review, bajaj finserv credit card review, bajaj finserv credit card review, bajaj finserv credit card review bajaj finserv credit card review bajaj finserv credit card review bajaj finserv credit card review, bajaj finserv credit card review bajaj finserv credit card review,
Pingback: Raguram Rajan ,Books, Awards And Details » INDIA's NO. 1 FINANCE
Pingback: FlexSalary Line Of Credit Loan In Hindi » INDIA's NO. 1 FINANCE